Thursday, May 02, 2024
Advertisement

'एनिमल' डायरेक्टर और आमिर की एक्स वाइफ के बीच छिड़ी जुबानी जंग, 'खंभे जैसी खड़ी' वाले बयान से पहले और बाद में क्या हुआ, जानें

'एनिमल' के डायरेक्टर और आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के बीच की बयानबाजी अब काफी आगे निकल गई है। दोनों एक दूसरे पर निशाना साधने में जरा भी नहीं चूक रहे हैं। अब ये पूरा विवाद क्या है, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर-

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published on: February 07, 2024 9:16 IST
Kiran Rao Sandeep Reddy Vanga controversy- India TV Hindi
Image Source : X संदीप रेड्डी वांगा, किरण राव और आमिर खान।

'एनिमल' के डायरेक्टर और आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दोनों एक के बाद एक बयानबाजी करते दिख रहे हैं। अपनी फिल्मों का बचाव करने के बीच ही दोनों ने एक दूसरे पर काफी टिप्पणी की हैं। दोनों के हालिया बयान काफी वायरल हो रहे हैं। ये मामला काफी खिंच गया है। अब ये पूरा मामला किस बात के इर्द-गिर्द है, इसकी शुरुआत कैसे हुई, पहले किसने इसकी शुरुआत की, ये लोग जानना चाहते हैं। 

कैसे हुई शुरुआत

इसकी शुरुआत किरण राव के एक बयान से हुई, जहां उन्होंने 'कबीर सिंह' या 'बाहुबली' जैसी फिल्मों का स्पष्ट रूप से नाम लिए बिना अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि आजकल ऐसी फिल्में बन रही हैं जो महिला विरोधी हैं। इन फिल्मों में महिलाओं के प्रति द्वेष भाव दिखाया जा रहा है। किरण राव के इस बयान पर संदीप रेड्डी वांगा ने अपने एक इंटरव्यू में प्रतिक्रिया दी है। संदीप वांगा ने किरण राव की आलोचना की। उन्होंने आमिर खान की फिल्म के बारे में कमी निकालते हुए किरण राव को हिदायत दी कि वो अपने पति को समझाएं। आमिर खान की रोमांटिक फिल्म 'दिल' का हवाला देते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर किरण राव को कोई चिंता है, तो उन्हें आमिर खान के पास भेजना चाहिए, जहां मुख्य अभिनेत्री को 'खंबा' कहा जाता है। हालांकि, वांगा की प्रतिक्रिया ने और अधिक विवादास्पद मोड़ तब ले लिया जब उन्होंने किरण राव को 'उस औरत' और 'सुपरस्टार की एक्स वाइफ' कहकर संबोधित किया। वांगा का ये बयान वायरल हो गया और लोग उन्हें ट्रोल करते हुए कहने लगे कि उनमें तमीज नहीं है। 

किरण ने दिया संदीप को जवाब

इस बयान के वायरल होने के बाद 'लापाटा लेडीज' निर्देशक किरण राव ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बात का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने विशिष्ट फिल्मों का उल्लेख नहीं किया। इसके साथ ही किरण राव ने कहा कि संदीप रेड्डी वांगा ने ऐसा अपने मन से सोच लिया कि वो उन्हें निशाना बना रही थीं। किरण राव ने आमिर खान की तारीफ करते हुए कहा, 'दरअसल, आमिर उन कुछ लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं जानती हूं जिन्होंने विशेष रूप से उस गाने के लिए माफी मांगी जिसके बारे में मिस्टर वांगा बात कर रहे थे, 'खंबे जैसी खड़ी है' और ऐसी अन्य फिल्में। ऐसे बहुत कम लोग हैं जो अपने काम को पीछे मुड़कर देखते हैं और उन्हें अहसास होता है कि वो गलत है और अपने ऐसे काम के लिए माफी मांगते हैं।'

आमिर की तारीफ की

राव ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह आमिर उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने एक रचनात्मक व्यक्ति के रूप में अपने काम के लिए बड़े पैमाने पर दर्शकों से बात करने वाले व्यक्ति के रूप में आगे बढ़कर जिम्मेदारी ली है और यह वास्तव में प्रशंसनीय है।' इसी बीतचीत के दौरान किरण रान कहा कि अगर संदीप को आमिर से कुछ कहना है तो उन्हें आमने-सामने बैठकर बात करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, 'मैं आमिर या आमिर खान के काम के लिए जिम्मेदार नहीं हूं। इसलिए मैं चाहती हूं कि मिस्टर वांगा अपने सवालों को सीधे मिस्टर खान के सामने संबोधित करें।'

'नहीं देखी संदीप की फिल्में'

किरण राव ने आगे कहा, 'आप जानते हैं वास्तव में मैंने संदीप वांगा रेड्डी की फिल्मों पर टिप्पणी नहीं की है क्योंकि मैंने उन्हें नहीं देखा है। मैंने अक्सर स्त्री-द्वेष और स्क्रीन पर महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर बात की है। मैंने इसके बारे में कई बार विभिन्न प्लेटफार्मों पर बात की है, लेकिन मैंने कभी किसी फिल्म का नाम नहीं लिया क्योंकि यह वास्तव में किसी विशिष्ट फिल्म के बारे में नहीं है, यह वास्तव में मुद्दों के बारे में है, और मैं इन पर बोलना जारी रखूंगी। मिस्टर वांगा रेड्डी ने यह क्यों मान लिया कि मैं उनकी फिल्म के बारे में बात कर रहा हूं। आपको उनसे पूछना होगा, क्योंकि मैंने उनकी फिल्म नहीं देखी है। इसलिए मैंने कभी उनकी किसी फिल्म पर टिप्पणी नहीं की या उसका नाम नहीं लिया। मैं आम तौर पर स्त्री-द्वेष के बारे में बोल रही थी और मैं पहले भी ऐसा करती रही हूं और आगे भी ऐसा करती रहूंगी।'

पितृसत्ता पर आमिर ने पहले भी की बात

आमिर की बात पर दोबारा लौटते हुए किरण राव ने कहा, 'आमिर के सवाल पर आते हैं, चूंकि आपने इसे उठाया था। यदि आप सत्यमेव जयते देखें तो सीजन तीन में एक एपिसोड है जहां वह वास्तव में पितृसत्ता के बारे में बात करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने एक रचनात्मक व्यक्ति के रूप में अपने काम के लिए बड़े पैमाने पर दर्शकों से बात करने वाले व्यक्ति के रूप में आगे बढ़कर जिम्मेदारी ली है।'

ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन वीक को बनाए और भी रोमांटिक, OTT पर ये फिल्में देखकर लगाएं प्यार की डुबकी

सोनम कपूर ने पहनी 35 साल पुरानी साड़ी, तस्वीरें दिखाते हुए पूछा फैंस से ये सवाल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement