Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. संजय दत्त को पत्नी मान्यता ने इस स्टाइल से किया विश, पति पर यूं लुटाया प्यार, स्पेशल वीडियो किया शेयर

संजय दत्त को पत्नी मान्यता ने इस स्टाइल से किया विश, पति पर यूं लुटाया प्यार, स्पेशल वीडियो किया शेयर

संजय दत्त और मान्यता दत्त 11 फरवरी, 2025 को अपनी शादी की 17वीं वेडिंग एनवर्सरी मना रहे हैं। इस बीच मान्यता ने भी अपने पति संजय को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बहुत ही अलग तरीके से एक्टर को विश किया है, जिसकी वजह से बी-टाउन कपल चर्चा में हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Feb 11, 2025 8:43 IST, Updated : Feb 11, 2025 8:43 IST
sanjay dutt and maanayata dutt
Image Source : INSTAGRAM संजय दत्त और मान्यता दत्त की वेडिंग एनिवर्सरी

संजय दत्त हिंदी सिनेमा के वो कलाकार हैं, जिनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बहुत अलग है। इतना ही नहीं वह अपनी फिल्मों को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के बाद संजय दत्त अब साउथ की फिल्मों में विलेन के किरदार में धमाल मचा रहे हैं। मान्यता दत्त से शादी करने के बाद से संजू बाबा की लाइफ पूरी तरह से बदल गई है। आज बी-टाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल मान्यता और संजय अपनी वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न मना रहे हैं। इस बीच मान्यता दत्त ने अपने पति संजय को यूनिक स्टाइल में विश किया है जो अब चर्चा का विषय बन गया है।

मान्यता ने संजय दत्त को किया वेडिंग एनिवर्सरी विश

11 फरवरी साल 2008 में संजय दत्त और मान्यता दत्त ने शादी की। ऐसे में आज 17वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर मान्यता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में संजू बाबा और मान्यता बेहद रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। मान्यता दत्त ने अपने पति संजय दत्त को एक क्यूट सा टाइटल भी दिया है। सोशल मीडिया पर मान्यता और संजय का ये वेडिंग एनिवर्सरी पोस्ट छाया हुआ है। मान्यता ने लिखा, 'जब आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो आप उन्हें दोगुना प्यार करते हैं!! जब हम पहली बार आई लव यू कहते हैं तो हम बहुत जल्दबाजी करते हैं। हम उनके दिखने के तरीके, उनकी खुशबू, उनके चलने के तरीके, उनके बात करने के तरीके से इंप्रेस होते हैं। लेकिन, कुछ महीनों या सालों के बाद उन सब से पर्दा हट जाता है तब पता चलता है कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं!'

संजय दत्त को पत्नी ने दिया नया नाम

इस पोस्ट में आगे मान्यता ने लिखा, 'हम उस व्यक्ति का सामना करते हैं जो वे हैं, जो जैसे उसे वैसे ही रहने दो... अगर उसमें कोई कमी है तो उसे भी प्यार करों... प्यार यही है जो अच्छाई-बुराई देख आपके साथ रहें... समझना और जानना प्यार है... जब आप कहते हैं कि मैं तुमसे प्यार करता हूं... तो यह प्यार ताकत बन जाता है... आई लव यू फॉरएवर @duttsanjay माय अनॉइंग बेटर हाफ।' दरअसल, लोगों को ये पोस्ट इसलिए पसंद आ रहा है क्योंकि मान्यता ने अनॉइंग बेटर हाफ और प्यार का मतलब बहुत अच्छे से बताया है। इस पोस्ट से यह पता चलता है कि दोनों के बीच कितनी स्ट्रांग बॉन्ड है।

बागी 4 से संजू बाबा मचाएंगे तहलका

संजय दत्त जल्द ही 'बागी 4' में नजर आने वाले हैं। इसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। मचअवेटेड एक्शन फिल्म को 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement