Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'आर्टिकल 370' के मेकर्स ने दिया स्पेशल ऑफर, सिर्फ 99 में मिलेगी टिकट, यहां जानें कब और कैसे करें बुक

'आर्टिकल 370' के मेकर्स ने दिया स्पेशल ऑफर, सिर्फ 99 में मिलेगी टिकट, यहां जानें कब और कैसे करें बुक

फिल्म 'आर्टिकल 370' के मेकर्स ने लोगों को एक स्पेशल बंपर ऑफर दिया है, जिसे सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे। अब फिल्म के ओपनिंड डे पर आपको 'आर्टिकल 370' की टिकट सिर्फ 99 में मिलेगी। यहां जानें कब और कैसे बुक करें मूवी टिकट...

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Feb 20, 2024 16:42 IST, Updated : Feb 20, 2024 16:42 IST
Makers of Article 370 special offer tickets will be available in Rs 99- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सिर्फ 99 में मिलेगी टिकट फिल्म आर्टिकल 370

 

यामी गौतम की मच अवेटेड फिल्म 'आर्टिकल 370' का नाम सभी के जुबान पर है। इस फिल्म को देखने को लिए लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'आर्टिकल 370' की कहानी और स्टार कास्ट को लेकर भी दर्शकों के बीच जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में आर्टिकल 370 के बारे में दिखाया जाएगा। 'आर्टिकल 370' का ट्रेलर देखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। इस बीच 'आर्टिकल 370' के मेकर्स ने लोगों को एक स्पेशल ऑफर दिया है, जिसके बाद आप सिर्फ 99 में फिल्म देख सकते हैं।

आर्टिकल 370 के मेकर्स का स्पेशल ऑफर

फिल्म 'आर्टिकल 370' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा हुआ है। लोगों से अच्छे रिएक्शन भी मिल रहे हैं। अब जो लोग भी फिल्म 'आर्टिकल 370' देखना चाहते हैं। उनके लिए मेकर्स ने एक बंपर ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के बारें में सुनते ही आप खुशी से नाचने वाले हैं। दरअसल, फिल्म सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपये में फिल्म देख सकते हैं। यहां जानें कब और कैसे करें बुक...

यहां देखें पोस्ट-

ऐसे मिलेगी आर्टिकल 370 सिर्फ 99 में टिकट

यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' को आप ओपनिंड डे पर यानी रिलीज के पहले दिन सिर्फ 99 रुपये में फिल्म देख सकते हैं। अगर कोई पहले दिन 'आर्टिकल 370' देखना चाहता है तो उसके लिए ये ऑफर बहुत फायदेमंद होने वाला है। आप किसी भी एप से फिल्म की टिकट बुक कर सकते हैं। आपको 'आर्टिकल 370' की टिकट सिर्फ 99 में ही मिलेगी। ये ऑफर सिर्फ पहले दिन के लिए है।

आर्टिकल 370 के बारे में

फिल्म 'आर्टिकल 370' में अरुण गोविल के अलावा टीवी एक्टर किरण करमरकर भी गृह मंत्री अमित शाह का किरदार निभाते नजर आएंगे। यामी का किरदार एनआईए में शामिल हो जाता है और उसे कश्मीर में एक मिशन को अंजाम देना होता है। वहीं आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये मूवी 23 फरवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:

YRKKH से GHKKPM में तक, इन टीवी सीरियल में लव ट्रायंगल को लेकर हो चुका बवाल

अक्षय कुमार से शरद केलकर तक, छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभा चुके हैं स्टार्स

अपनी बायोपिक में इस एक्टर को देखना चाहते हैं Harbhajan Singh, क्रिकेटर ने किया खुलासा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement