Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पाकिस्तान की TRP का बैठा भट्ठा, बर्बादी की छटपटाहट में भारतीयों को दिया आइडिया, फिर लोगों ने यूं लताड़ दिया

पाकिस्तान की TRP का बैठा भट्ठा, बर्बादी की छटपटाहट में भारतीयों को दिया आइडिया, फिर लोगों ने यूं लताड़ दिया

पाकिस्तान के एक टीवी चैनल ने भारतीयों को ड्राम देखने के लिए वीपीएन इस्तेमाल करने गुजारिश की तो लोग भड़क गए। पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : May 14, 2025 18:51 IST, Updated : May 14, 2025 18:51 IST
Pakistani Drama
Image Source : INSTAGRAM पाकिस्तानी ड्रामा

बीते दिनों भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और दर्जनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। इस बात से नाराज पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला किया और बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। दोनों देशों में बनी युद्ध की स्थिति के बाद भारत ने पाकिस्तान से हर तरह के संबंधों को तोड़ दिया है। जिसका असर भी धीरे-धीरे देखने को मिलने लगा है। पाकिस्तान का टीवी तंत्र टीआरपी न मिलने की वजह से तबाही की कगार पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं पाकिस्तानी ड्रामा सीरियल्स को भी कोई नहीं पूछ रहा है। जिसके चलते हाल ही में एक पाकिस्तान के टीवी चैनल ने भारतीय लोगों को वीपीएन इस्तेमाल करने का निवेदन किया है। लेकिन भारतीयों को ये बात पसंद नहीं आई और पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। इसका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने पर तुले हैं। 

वायरल पोस्ट में पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां

बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले से पहले भारत में पकिस्तान से सोशल मीडिया चैनल और टीवी सीरियल्स खूब देखे जाते हैं। इन सभी प्रोगाम्स की 80 प्रतिशत टीआरपी भारत से बटोरता था। लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ तगड़ा एक्शन लिया और सारे संबंध तोड़ दिया। यहां भारत में अब पाकिस्तान सिनेमा के एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए गए हैं। साथ ही पाकिस्तानी ड्रामा और न्यूज चैनल्स को भी बैन कर दिया गया है। जिसके बाद से पाकिस्तान के ड्रामा की टीआरपी में अकाल पड़ गया है। इससे निपटने के लिए पाकिस्तान की HUMTV ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उसने भारतीय लोगों से VPN इस्तेमाल कर ड्रामा देखने की गुहार लगाई। लेकिन इस पोस्ट को देखते ही भारतीय लोग भड़क गए और पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगा दी। 

फैन्स ने पाकिस्तान को लगाई लताड़

वहीं इस पोस्ट को देखते ही भारतीय लोगों का गुस्सा फिर भड़क गया और इस पोस्ट के जवाब में ही खरी खोटी सुना दी। एक यूजर ने लिखा 'क्यों अब व्यूज नहीं और न ही पैसा आ रहा है। इसीलिए यहां भीख मांगने चले आए हो। पहले आईएमएफ से भीख मांगी और अब हमारे आगे हाथ फैला रहे हो। शर्म नहीं आती।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'भिखारी, भिखारी, भिखारी। हर समय कुछ न कुछ मांगते ही रहते हो।' एक यूजर ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा, 'हमें नहीं आपको वीपीएन लगाकर हमारे चैनल देखो ताकि कुछ अर्थव्यस्था सुधारने में मदद हो सके। हमें तुम्हारे घटिया सीरियल नहीं देखने हैं।' वहीं एक और यूजर ने इस पोस्ट के जवाब में कहा, 'हमारे पर पास कंटेंट और सीरियल्स के साथ ड्रामा की कोई कमी नहीं है।' बता दें कि भारतीयों के इस फटकार के बाद कोई भी जवाब नहीं आया। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement