Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'वो जितना चुप मेरी उतनी लंबी जुबान', अलग अंदाज में परिणीति ने किया राघव चड्ढा के लिए पोस्ट, स्पेशल था मौका

'वो जितना चुप मेरी उतनी लंबी जुबान', अलग अंदाज में परिणीति ने किया राघव चड्ढा के लिए पोस्ट, स्पेशल था मौका

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के बीच का प्यार छिपाए नहीं छिपता। सोशल मीडिया पर प्यार लुटाने का दोनों कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। बीते दिन राघव के स्पेशल डे पर परिणीति ने स्पेशल पोस्ट किया और अपने चाहने वालों का दिल जीत लिया।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 12, 2024 8:02 IST, Updated : Nov 12, 2024 8:02 IST
Parineeti chopra, raghav chadha- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा।

आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बीते अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। वो इस खास मौके के लिए काशी पहुंचे थे और उन्होंने गंगा आरती भी की। इस खास मौके पर पत्नी परिणीति चोपड़ा उनके साथ नजर आईं। परिणीति चोपड़ा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने पति के जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। परिणीति ने राघव चड्ढा के जन्मदिन पर उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है। अपने भावनात्मक संदेश में परिणीति ने राघव को मजबूत कैसे बनें, भावनात्मक स्थिरता का मूल्य और सम्मान और प्यार का सही अर्थ सिखाने के लिए धन्यवाद दिया। 

एक्ट्रेस ने किया स्पेशल पोस्ट

राघव को प्यार से 'रागई' कहकर संबोधित करते हुए परिणीति चोपड़ा ने लिखा, 'मेरे रागई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी कृपा, ईमानदारी, धैर्य और परिपक्वता मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करती है। आप कृपापूर्वक मेरा नेतृत्व करते हैं और मुझे मजबूत बनना, भावनात्मक स्थिरता का मूल्य और सम्मान और प्यार का सही अर्थ सिखाते हैं। मैं आपसे सीखना कभी बंद नहीं करने का वादा करती हूंट। आप जैसे सज्जन अब और नहीं बनते। मुझे खुशी है कि भगवान ने मुझे उनमें से सबसे अच्छा दिया (इसके अलावा, इस सारी शालीनता के बीच, आप वास्तव में सबसे बड़े मजाकिया कैसे हैं ?? छुपारुस्तम)।' परिणीति ने अपने और राघव के कैंडिड पलों को दिखाते हुए एक प्यारा सा वीडियो भी पोस्ट किया। क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे यह कपल एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होने के बावजूद एक-दूसरे के प्यार में पागल है। 

यहां देखें पोस्ट

इस दिन हुई थी शादी

4 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में परिणीति और राघव ने पिछले साल लीला पैलेस होटल में शादी की थी। इसमें करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे थे। फिल्म इंडस्ट्री से परिणीति ने सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही बुलाया था। वहीं राजनीति से जुड़े कई लोग शादी में शामिल हुए थे। हाल ही में, इस जोड़े ने मालदीव में अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की है। परिणीति चोपड़ा ने अपनी सालगिरह पर अपने पति राघव के लिए भी खास पोस्ट साझा किया था, जिसमें लिखा था, 'हमने कल एक शांत दिन बिताया, जहां हम दोनों ही थे। हमने आप सभी द्वारा भेजे गए बधाई संदेश पढ़े, हम आपकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। रागाई- मुझे नहीं पता कि मैंने आपको पाने के लिए अपने पिछले जन्म और इस जन्म में क्या किया है।'

इस फिल्म में नजर आई थी परिणीति

बता दें, परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार 'अमर सिंह चमकीला' में देखा गया था। इस फिल्म का निर्माण इम्तियाज अली ने किया था। उन्होंने इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ की पत्नी का किरदार अदा किया था। ये फिल्म सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement