Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. न मेकअप, न लटके-झटके, राजेश खन्ना की नातिन की सादगी के आगे फेल हैं जाह्नवी-अनन्या, मासूमियत पर मर मिटे नेटिजन्स

न मेकअप, न लटके-झटके, राजेश खन्ना की नातिन की सादगी के आगे फेल हैं जाह्नवी-अनन्या, मासूमियत पर मर मिटे नेटिजन्स

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका सरन अब फिल्मों में एंट्री करने की तैयारी में हैं। वो अक्सर स्पॉट की जा रही हैं, हाल ही में उन्हें मौसी ट्विंकल के साथ देखा गया और उन्होंने अपनी सादगी से दिल जीत लिया। अब उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Sep 15, 2025 08:51 am IST, Updated : Sep 15, 2025 08:51 am IST
Rajesh Khanna granddaughter Naomika Saran - India TV Hindi
Image Source : INSTANTBOLLYWOOD/INSTAGRAM नाओमिका सरन और ट्विंकल खन्ना।

साल 2025 पूरी तरह से बॉलीवुड स्टारकिड्स का साल रहा है। इस साल कई स्टारकिड्स ने डेब्यू किया, कई स्टारकिड्स ने शानदार परफॉर्मेंस से दिल जीता तो कई अपने अफेयर्स या स्टाइलिंग की वजह से चर्चा में रहे। खुशी कपूर, अहान पांडे, आर्यन खान, इब्राहिम अली खान और शनाया कपूर जैसे कई स्टारकिड्स ने इसी साल डेब्यू किया है। इस साल की शुरुआत में ही एक और स्टारकिड काफी चर्चा में आईं, इनका नाता न तो कपूर फैमिली से है, न खान और न ही बच्चन, ये स्टारकिड हैं राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की पोती नाओमिका सरन। जी हा, नाओमिका भी बॉलीवुड में एंट्री करने की तैयारी में हैं और उन्हें अक्सर अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस के बार स्पॉट किया जा रहा है। हाल ही में वो अपनी मौसी ट्विंकल खन्ना के साथ स्पॉट की गईं और उनकी सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया।

नाओमिका ने सादगी से जीते दिल

सामने आए वीडियो में नाओमिका ट्विंकल खन्ना के साथ एक बिल्डिंग से बाहर आती नजर आ रही हैं। दोनों को एक साथ अपनी कार की ओर जाते देखा जा सकता है। जहां ट्विंकल ने ब्राउन कलर का वेस्टर्न कोट-पैंट सूट कैरी किया है, वहीं नाओमिका पूरी तरह से भारतीय ब्यूटी बनी दिख रही हैं, यानी उनका स्टाइल ट्रेडिशन है। नाओमिका ने पिंक कलर का सूट कैरी किया है। सिंपल कॉटन सूट के साथ वो स्लीपर पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने बालों को खुला रखा है और बिना किसी मेकअप के वो कमाल की लग रही है। बेहद सादगी के साथ वो नजरें झुकाए आगे आती हैं और शर्माते हुए गाड़ी में बैठ जाती हैं। बिना किसी शोऑफ और लटके-झटके के बावजूद नाओमिका को पसंद किया जा रहा है।

यहां देखें वीडियो

लोगों का रिएक्शन

ये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है और इसे देखने वाले नाओमिका की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। लोगों का कहना है कि सुपरस्टार की नातिन होने के बाद भी वो काफी सिंपल हैं और बाकी स्टारकिड्स से काफी अलग हैं। कई लोगों का कहना है कि वो जाह्नवी, शनाया और अनन्या पांडे से काफी ज्यादा सुंदर हैं। एक शख्स ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा, 'सूट में नाओमिका जच रही हैं।' एक और शख्स ने लिखा, 'जाह्नवी और अनन्या तो इसके आगे फेल हैं।' एक अन्य शख्स ने सवाल के लहजे में लिखा, 'ये किस फिल्म से डेब्यू कर रही है?' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'कितनी मासूम है और सिंपल भी है।'

फिल्मों में डेब्यू करेंगी नाओमिका

बता दें, चर्चाएं हैं कि नाओमिका सरन, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा के साथ डेब्यू कर रही हैं। दोनों को एक साथ प्रोडक्शन हाउस के बाहर स्पॉट किया गया था और इसके बाद से ही दोनों के साथ काम करने की चर्चाएं तेज हो गईं। नाओमिका और अगस्त्य एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं, जिसे प्रोड्यूसर दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के तहत बनाया जा रहा है। बात करें नाओमिका के परिवार की तो नाओमिका ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन और एक्ट्रेस रिंकी खन्ना की बेटी हैं। रिंकी ने फिल्मों को अलविदा कहकर नामी बिजनेसमैन से शादी कर ली थी और लंदन में सेटल हो गई थी। अब उनकी बेटी फिल्मों में हाथ आजमाने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें: बाल ठाकरे का वो पोता जिसे पिता ने नहीं कबूला, अब बनेगा बॉलीवुड स्टार, पहली ही फिल्म में करेगा डबल रोल

प्यार में नाकाम रही बला की खूबसूरत हसीना, 4 अफेयर और 3 बार शादी के बाद भी उजड़ी दुनिया, तन्हाई में काट रहीं दिन

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement