Friday, June 14, 2024
Advertisement

'आए हाए, ओए होए... बदो बदी' पर मुमताज का डांस देखा क्या? पुराने गाने के रीमेक से छा गए चाहत फतेह अली खान

सोशल मीडिया पर इस वक्त हर तरफ चाहत फतेह अली खान का गाना 'आए हाए, ओए होए... बदो बदी' छाया हुआ है। लेकिन क्या आप जानते है कि चाहत फतेह अली खान को इस गाने का आइडिया कहां से मिला है? आइए आपको बताते हैं।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Updated on: May 25, 2024 23:32 IST
aye haye oye hoye bado badi, Mumtaz- India TV Hindi
Image Source : X बदो बदी पर मुमताज का डांस देखा क्या

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां एक झटके में कुछ भी वायरल हो जाता है। फिलहाल इस वक्त इंटरनेट पर चाहत फतेह अली खान का गाना 'आए हाए, ओए होए... बदो बदी' ट्रेंड कर रहा है। जिसे देखो वो पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान के इस गाने पर रील्स बना रहा है। चाहत फतेह अली खान ने अप्रैल के महीने में अपने यूट्यूब चैनल इस गाने को रिलीज किया था, लेकिन अब इस गाने ने इंटरनेट पर ऐसी रफ्तार पकड़ी है जिसकी वजह से रातोंरात चाहत फतेह अली खान छा गए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'आए हाए, ओए होए... बदो बदी' गाना आया कहां से है? आइए हम आपको बताते हैं। 

'बदो बदी' पर मुमताज का डांस

दरअसल, चाहत फतेह अली खान का गाना 'आए हाए, ओए होए... बदो बदी' जिसे लोग पागलों की तरह पंसद कर रहे हैं, वो एक पुराने गाने का रीमेक है। पहले इस गाने को नूर जहां फिल्म 'बनारसी ठग' में गा चुकी हैं। इस गाने पर लॉलीवुड की डांसिंग क्वीन कही जाने वाली मुमताज डांस भी कर चुकी हैं, जिसका वीडियो भी हम आपके लिए लेकर आए है। इस वीडियो में आप मुमताज को रेड कलर के ड्रेस में शागनदार अंदाज में ठुमके लगाते हुए देख सकते हैं। हालांकि इस गाने से पहले मुमताज 1973 की फिल्म 'फ़र्ज़' के गाने 'जाने बहार आया' में भी अपनी दमदार प्रतिभा दिखाई चुकी थीं, लेकिन उसी साल 'बनारसी ठग' में 'अख लड़ी बादो बड़ी' गाने ने पाकिस्तान में उन्हें रातोंरात स्टारडम दिला दिया। इस सफलता के बाद, अपने अभिनय की अपार लोकप्रियता के कारण, वह अगले चार साल तक 'शबनम', 'बाबरा शरीफ' और 'रानी' जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर टाॅप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल रहीं। वहीं 

यहां देखे  'बदो बदी' का पुराना वीडियो

चाहत फतेह अली खान के बारे में

वहीं अब सालों बाद नूर जहां के गाने का रीमेक बनाकर चाहत फतेह अली खान छा गए हैं। बता दें कि चाहत फतेह अली खान का असल नाम अली अदन है। वो 56 साल के हैं । सिंगर से पहले चाहत फतेह अली खान क्रिकेटर भी रह चुके हैं। 1983-84 में हुई लाहौर की कायद-ए-आजम ट्रॉफी के लिए चाहत फतेह अली खान ने 16 रन बनाए थे। फिलहाल इस वक्त वो अपने द्वारा गाए हुए गाना 'आए हाए, ओए होए... बदो बदी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement