
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का बेटा फिल्मी दुनिया में अपने कदम जमा रहा है। निर्देशन की दुनिया में आर्यन खान कदम रखने जा रहे हैं। उनकी पहली फीचर फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। उनकी फिल्म फिल्म 'द BA**DS ऑफ बॉलीवुड' को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इसकी घोषणा बीते दिन यानी सोमवार को नेटफ्विक्स इवेंट के दौरान की गई। आर्यन के डेब्यू वेंचर को सपोर्ट करने के लिए पूरा परिवार पहुंचा। मुंबई में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में शाहरुख खान, पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और आर्यन खान एक साथ नजर आए। इस मौके से इनकी की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहे हैं।
वायरल हो रहा वीडियो
इस कार्यक्रम के दौरान का एक वीडियो काफी चर्चा में हैं। इस वीडियो में शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान अपनी बेटी को करीब बुलाते हैं। फिर वो उनकी ड्रेस ठीक करते हैं। इस इवेंट के लिए ग्रे पैंट और टॉप पहने सुहाना खान नजर आईं। उनका टॉप कुछ अजीब लग रहा था और इस पर शाहरुख खान की नजर पड़ी। उन्होंने लोगों और मीडिया के सामने ही बिना हिचके अपनी बेटी के आउटफिट को ठीक किया। इसके बाद सुहाना ने उन्हें मुस्कुरा के थैक्यू कहा और शाहरुख खान भी हंसते नजर आए। उनकी पैंट को सही करते एक्टर दिखे। इस चुनौतीपूर्ण भूमिका की अब काफी तारीफ हो रही है और लोग बाप-बेटी की इस केमिस्ट्री को देखकर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
लोगों का रिएक्शन
लगातार इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि शाहरुख खान ने अपनी बेटी की लाज बचा ली है। कई लोगों का कहना है कि शाहरुख खान ने अपनी बेटी को ऊप्स मोमेंट और वॉर्डरोब मालफंक्शन जैसी स्थिति से बचाया है। शाहरुख खान के एक फैन ने लिखा, 'बाप-बाप होता है और अपनी बेटी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'बाप है यार बेटी अगर गलत दिखेगी तो अच्छा तो करेगा ही न।' तीसरे यूजर ने कहा, 'बाप तो बाप होता है चाहे वो सुपरस्टार शाहरुख खान ही क्यों न हो।' लगातार फैंस दिल वाले इमोजी की बारिश कर रहे हैं।
इस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान
बता दें, इस वीडियो में शाहरुख खान ब्लैक पैंट और शर्ट के साथ गॉगल लगाए नजर आ रहे हैं। उनका लुक काफी कूल हैं। उनकी पत्नी गौरी खान भी ऑल ब्लैक आउटफिट में सुपरस्टार के साथ ट्विनिंग कर रही हैं। इसके अलावा आर्यन ने ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम के साथ ब्राउन जैकेट कैरी की है। बात करें, शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो वो जल्द ही बेटी सुहाना खान के साथ ही फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे।