Sunday, March 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 17 साल में किया डेब्यू, आमिर खान की बोल्ड हीरोइन खत्म करना चाहती थीं जिंदगी, करियर के पीक पर छोड़ी एक्टिंग

17 साल में किया डेब्यू, आमिर खान की बोल्ड हीरोइन खत्म करना चाहती थीं जिंदगी, करियर के पीक पर छोड़ी एक्टिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने 2022 में अमेरिकन बिजनेसमैन से शादी रचाई है। 17 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू करने वाली शमा सिकंदर कभी खुद की जिंदगी खत्म करना चाहती थीं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Feb 12, 2025 19:56 IST, Updated : Feb 12, 2025 19:56 IST
Shama Sikander
Image Source : INSTAGRAM शमा सिकंदर

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने अपने करियर में अब 36 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है। महज 17 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने वाली शमा सिकंदर सुपरस्टार आमिर खान की भी हीरोइन रह चुकी हैं। पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में छा जाने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर के लिए जिंदगी काफी मुश्किल रही है। इतना ही नहीं एक बार तो एक्ट्रेस ने खुद ही अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला ले लिया था। साथ ही करियर के पीक पर एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था। लेकिन हर हालात से लड़कर शमा सिकंदर ने अपना जुनून कायम रखा और आज टीवी की दुनिया की स्टार हैं। 

42 साल की उम्र में ग्लैमर की खदान हैं शमा सिकंदर

शमा सिकंदर अब भले ही 42 साल की हो गई हैं लेकिन उनके ग्लैमरस अंदाज के सामने आज नई नवेली हीरोइन्स भी फीकी पड़ती हैं। 4 अगस्त 1981 को राजस्थान के मकराना में एक साधारण परिवार में जन्मी शमा सिकंदर ने बचपन से ही काफी गरीबी देखी है। शमा जब महज 9 साल की थीं तो उनका परिवार मुंबई आ गया। यहीं पर शमा ने अपनी स्कूलिंग पूरी की और 1995 में ग्रेजुएशन की डिग्री खत्म की। इसके बाद बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने लगीं। शमा सिकंदर ने 1998 में आई फिल्म 'प्रेम अगन' से अपने करियर की शुरुआत की और छा गईं। पहली ही फिल्म से शमा सिकंदर हिट हो गईं और काम की बाढ़ आ गई। इसके बाद शमा सिकंदर को 1999 में आमिर खान के साथ फिल्म 'मन' में काम करने का मौका मिला। इसके बाद कई फिल्मों में काम किया। 

फिल्मों के साथ टीवी की दुनिया पर भी किया राज

शमा सिकंदर ने फिल्मों के साथ टीवी पर भी काम किया और कई सुपरहिट सीरियल्स दे डाले। इनमें से कई सीरियल्स जैसे ये मोहब्बत है, अंश: द डेडली पार्ट, बस्ती, धूम धड़ाका, कॉन्ट्रेक्ट और बॉयपास रोड में अहम किरदारों को निभाकर खूब वाहवाही बटोरी। शमा सिकंदर बॉलीवुड की उन चुनिंदा हीरोइन्स में से हैं जिन्होंने फिल्मों और टीवी दोनों जगह ही अपनी छाप छोड़ी है। 

कभी खत्म करना चाहती थीं जिंदगी

शमा के लिए जिंदगी का यहां तक का सफर काफी मुश्किलों से भरा रहा है। शमा ने खुद इसको लेकर कई इंटरव्यूज में खुलकर बात की है। जिसमें शमा ने बताया कि एक वक्त ऐसा भी था जब मैं काफी निराश हो गई थी। मेरे पास काम की भरमार थी और मैं काफी तंग हो गई थी। लगातार काम के बाद मैं ब्रेक लेना चाहती थी और इसीलिए करियर के पीक पर एक्टिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया था। इतना ही नहीं शमा सिकंदर ने बताया कि एक बार परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी। हालांकि घरवालों के सपोर्ट के बाद उन्होंने ये आइडिया छोड़ दिया। 

अमेरिकन बिजनेसमैन से की शादी

शमा सिकंदर ने 2022 में अमेरिकी बिजनेसमैन से शादी रचाई है। क्रिश्चियन ट्रेडिशनल में हुई इस शादी में शमा सिकंदर काफी खुश नजर आ रही थी। शमा सिकंदर के पति का नाम जेम्स मिलिरॉन है और अमेरिका में बिजनेस करते हैं। शमा और जेम्स इससे पहले लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे और 2022 में शादी कर ली। शमा अभी भी फिल्मों और सीरियल्स में काम करती रहती हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement