Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सिद्धू मूसेवाला के घर में खुशी का माहौल, 58 साल की उम्र में मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, पिता ने शेयर की तस्वीर

सिद्धू मूसेवाला के घर में खुशी का माहौल, 58 साल की उम्र में मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, पिता ने शेयर की तस्वीर

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के घर में एक बार फिर किलकारी गूंजी है। उनके माता-पिता ने एक बार फिर बेटे को जन्म दिया है। सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने अपने नन्हें बेटे की तस्वीर शेयर की है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Mar 17, 2024 9:36 IST, Updated : Mar 17, 2024 10:07 IST
Sidhu Moosewala- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/SARDARBALKAURSIDHU सिद्धू मूसेवाला के घर में खुशी का माहौल

नई दिल्ली: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के घर में खुशी का माहौल है। उनकी मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने नन्हें बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।’

गौरतलब है कि पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लगभग दो साल बाद रविवार को बलकौर और उनकी पत्नी के घर में किलकारी गूंजी। मूसेवाला के पिता ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्हें मूसेवाला के छोटे भाई के रूप में आशीर्वाद मिला है।

बलकौर ने पहले किया था खबरों का खंडन

इससे पहले, बलकौर सिंह ने 58 साल की उम्र में अपनी पत्नी की प्रेगनेंसी की खबरों का खंडन किया था और सभी से अफवाहों पर विश्वास न करने का अनुरोध भी किया था। उन्होंने कहा था, 'हम सिद्धू के प्रशंसकों के आभारी हैं जो हमारे परिवार के बारे में चिंतित हैं। लेकिन हम अनुरोध करते हैं कि परिवार के बारे में इतनी अफवाहें चल रही हैं कि उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता। जो भी खबर होगी, परिवार आप सभी के साथ साझा करेगा।'

सिद्धू की मां ने इस तकनीक का लिया सहारा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूसेवाला की मां ने बच्चे को जन्म देने के लिए विट्रो-फर्टिलाइजेशन थेरेपी (आईवीएफ) ली थी। बता दें कि 28 साल के सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मनसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाबी गायक को बेहद नजदीक से गोली मारी गई थी। हमलावरों ने मूसेवाला पर 30 राउंड से अधिक गोलियां चलाईं थीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement