Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल में राम मंदिर बनाएगी भाजपा, TMC ने की है बाबरी जैसी मस्जिद बनाने की घोषणा

पश्चिम बंगाल में राम मंदिर बनाएगी भाजपा, TMC ने की है बाबरी जैसी मस्जिद बनाने की घोषणा

भाजपा ने बताया कि राम मंदिर के लिए जमीन पहले ही चिह्नित कर ली गई है और इस परियोजना पर 10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। वहीं, टीएमसी विधायक ने है कहा कि वह मुर्शिदाबाद जिले में 2025 तक बाबरी मस्जिद जैसी एक मस्जिद का निर्माण कराएंगे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 13, 2024 8:43 IST, Updated : Dec 13, 2024 8:43 IST
ram mandir
Image Source : PTI राम मंदिर

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर द्वारा मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक मस्जिद बनाने का प्रस्ताव रखे जाने के कुछ दिन बाद, भाजपा की मुर्शिदाबाद इकाई ने बरहामपुर में राम मंदिर निर्माण की योजना की घोषणा की है। भाजपा ने कहा कि मंदिर का निर्माण अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के ठीक एक साल बाद 22 जनवरी, 2025 को शुरू होगा।

10 करोड़ की लागत से बनेगा मंदिर

भाजपा के बरहामपुर संगठनात्मक जिला अध्यक्ष शाखाराव सरकार ने कहा कि मंदिर के लिए जमीन पहले ही चिह्नित कर ली गई है और इस परियोजना पर 10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। बेलडांगा से टीएमसी विधायक कबीर ने मंगलवार को ही में मस्जिद निर्माण की योजना की घोषणा की थी। घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र की महत्वपूर्ण अल्पसंख्यक आबादी की भावनाओं का सम्मान करेगा।

कबीर ने कहा था कि वह मुर्शिदाबाद जिले में 2025 तक बाबरी मस्जिद जैसी एक मस्जिद का निर्माण कराएंगे। कबीर के इस बयान की विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने तीखी आलोचना की है। हालांकि हुमायूं कबीर की टिप्पणी से टीएमसी ने खुद को अलग कर लिया है और इसे उनकी निजी राय बताया है।

BJP की नई रणनीति?

राम मंदिर बनाने के लिए भाजपा के प्रस्ताव को मुर्शिदाबाद में हिंदू समुदाय के बीच अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है। मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल का अल्पसंख्यक बहुल जिला है। यहां अल्पसंख्यक आबादी कुल आबादी की 75 प्रतिशत हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

क्या है प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट, क्यों हो रही इसे रद्द करने की मांग, राम मंदिर विवाद में क्यों नहीं लागू हुआ?

22 जनवरी नहीं, इस तारीख को मनाया जाएगा 'राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस', क्यों हुआ ये फैसला?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement