इस्लामाबाद: पाकिस्तान से बहुत बड़ी खबर आई है। इमरान खान को फांसी के फंदे पर लटकाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। इमरान को देशद्रोह के जुर्म में मौत की सजा सुनाई जा सकती है। और इसके लिए मोहरा बनाया जाएगा ISI के फॉर्मर चीफ लेप्टिनेंट जनरल फैज हमीद को। फैज हमीद को हाल ही में पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने 14 साल कैद की सजा सुनाई। लेकिन अब ये खबर आ गई कि फैज हमीद को इमरान खान के खिलाफ सरकारी गवाह बनाने की तैयारी है। यानि आसिम मुनीर अब इमरान खान की पार्टी और उनकी सियासत को पूरी तरह मिटाने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन सवाल ये है कि आसिम मुनीर, इमरान खान से किस बात का बदला ले रहे हैं। सवाल ये भी है कि जो फैज हमीद, इमरान खान के सबसे भरोसेमंद फौजी अफसर थे वो इमरान खान के खिलाफ गवाही क्यों देंगे। इसके बदले में फैज हमीद को क्या मिलेगा। ये सब बातें इस आर्टिकल में विस्तार से जानिए।
कैसे चल रही इमरान खान को फंसाने की तैयारी
असल में इमरान खान को मौत की सजा मिलने की आशंका इसलिए बढ़ गई है क्योंकि उनके करीबी और ISI के फॉर्मर चीफ फैज हमीद को उसी जुर्म के लिए 14 साल कैद की सजा सुनाई गई है जिसका केस, इमरान खान पर चल रहा है। फैज हमीद को आर्मी एक्ट, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के वॉयलेशन के साथ-साथ पद के गलत इस्तेमाल के जुर्म में मिलिट्री कोर्ट ने 14 साल कैद की सजा सुनाई है। फैज हमीद के ऊपर अभी सियासी हस्तक्षेप करने, पार्टियों में तोड़-फोड़ करने और जुडिशियरी के मेंबर्स को धमकाने जैसे मामलों का मुकदमा चल रहा है।
क्या फैज हमीद, इमरान के खिलाफ देंगे गवाही
9 मई 2022 को पाकिस्तान के आर्मी हेडक्वार्टर रावलपिंडी, कोर कमांडर ऑफिस लाहौर, मियांवाली एयरबेस जैसे फौजी ठिकानों पर जो हमले हुए थे, उसमें भी फैज हमीद का हाथ होने का इल्जाम है। इमरान खान के खिलाफ भी इन्हीं आरोपों में मुकदमा चल रहा है। ये देशद्रोह का मामला है और पाकिस्तान में मुल्क से गद्दारी के केस में सजा-ए-मौत होती है। इसलिए जैसे ही मिलिट्री कोर्ट ने फैज हमीद को सजा सुनाई गई। उसके बाद, पाकिस्तान आर्मी के करीबी लोग दावा रहे हैं कि अब अगला नंबर इमरान खान का है। और उनके खिलाफ गवाही और सबूत खुद एक्स ISI चीफ फैज हमीद देंगे।
किस-किस पर कसेगा कानून का शिकंजा
इसको लेकर पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि 9 मई को फौज के खिलाफ जो बगावत हुई वो इमरान खान और फैज हमीद की मिली-जुली साजिश का नतीजा था। पूरा प्लान फैज हमीद का था और इमरान खान ने अपनी पार्टी के लोगों के जरिए इस प्लान को एक्जीक्यूट करवाया। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि फैज हमीद के खिलाफ तो जुर्म साबित हो गया। अब इमरान खान को भी सजा मिलेगी। और हो सकता है कानून के शिकंजे में फॉर्मर आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा भी आएं।
बिलावल ने इमरान खान के लिए मांगी सजा
हैरानी की बात ये है कि अब शहबाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी की पार्टी के नेताओं के निशाने पर इमरान खान हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने कहा कि फैज हमीद को सजा हो गई है। अब इमरान के जुर्मों का हिसाब होना चाहिए। बिलावल भुट्टो ने कहा कि उनकी नजर में दो ही फिरौन हैं एक इमरान खान और दूसरे फैज हमीद। जब इमरान खान वजीर-ए-आजम थे तो उन्होंने सत्ता के नशे में विरोधी दलों के नेताओं की घर की औरतों को भी जेल में डाला था। अब इमरान खान के सारे कर्मों का हिसाब होगा।
इमरान से हमदर्दी वाले मुनीर को बर्दाश्त नहीं
आसिम मुनीर और इमरान खान का टकराव फैज हमीद की वजह से शुरू हुआ था। इसीलिए फैज हमीद को कैद में डालकर मुनीर ने बड़ा साफ मैसेज दिया है। वो इमरान खान के साथ हमदर्दी रखने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुनीर ने पहले अपने आपको Chief of Defence Force बनवाया, पूरी ताकत अपने हाथ में ली। फिर फैज हमीद को Official Secret Act के Violation के लिए सजा दिलवाई। इमरान खान को इसी एक्ट के तहत फांसी के फंदे तक पहुंचाने की तैयारी दिखाई देती है। ये मुनीर के अपनी शक्ति दिखाने की बारी दिखाई देती है। फैज हमीद की कैद तो झांकी है इमरान को सजा-ए-मौत बाकी है।
ये भी पढ़ें-
'राजनीति में सफलता केवल भाषणों से नहीं, बल्कि...', बागी हुए उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के विधायक!