पाकिस्तान की धरती का इस्तेमाल हमेशा से आतंकवाद को पालने के लिए किया जाता रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए सुना जा सकता है। हाफिज सईद का करीबी माने जाने वाले आतंकी अब्दुल रऊफ ने एक वीडियो में भारत में आतंकवाद फैलाने की बात कही है। इतना ही नहीं ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र भी उसने इस वीडियो में किया है। उसने कश्मीर में भी आतंकवाद को और अधिक बढ़ाने की धमकी दी है। अब्दुल रऊफ इस वीडियो में भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहा है।
गजवा-ए-हिंद का किया जिक्र
OsintTV नाम के एक अकाउंट से आतंकी अब्दुल रऊफ की वीडियो शेयर की गई है। वीडियो में अब्दुल रऊफ कहता है कि लोग कहते हैं कि कश्मीर की लड़ाई खत्म हो गई है लेकिन कश्मीर की लड़ाई वैसे की वैसे ही जारी है। एक दिन पूरी दुनिया में इस्लाम आएगा। मक्की साहब (अब्दुल रहमान मक्की, लश्कर-ए-तैबा के सह-संस्थापक) यहां बैठकर कहते थे कि हम दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे और ये होकर रहेगा, हम गजवा-ए-हिंद में सफल होंगे। हम जीतती हुई कौम हैं। आज से आठ महीने पहले हिंदुस्तान का मंजर और था और आज से छह महीने पहले हिंदुस्तान का मंजर और है।
परमाणु बम की दी गीदड़भभकी
वीडियो में आतंकी अब्दुल रऊफ आगे कहता है, "अगले 50 साल तक हिंदुस्तान की जुर्रत नहीं है कि हम पर आंख उठाकर देखे। इतना मारा इतना मारा कि उनकी नस्लें याद रखेंगी। ये राफेल कुछ नहीं, एस-400 कुछ नहीं, उनके ड्रोन भी गए और उनकी टेक्नोलॉजी भी गई। उनकी एयरफोर्स की जुर्रत नहीं कि कभी आसमान में आ सके। 58 इस्लामी देशों में एकमात्र परमाणु शक्ति पाकिस्तान है।" बता दें कि पाकिस्तान की इन्हीं नापाक मंसूबों की वजह से भारत को ऑपरेशन सिंदूर चलाना पड़ा। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था।
यह भी पढ़ें-
पिनाका रॉकेट्स के नए वर्जन की खरीद में सेना की दिलचस्पी, जानें कितनी होगी इसकी रेंज