भारतीय अंडर 19 टीम अभी एशिया कप खेल रही है, जिसमें उन्होंने अपने अभियान का आगाज काफी शानदार तरीके से करते हुए यूएई के खिलाफ हुए मुकाबले को 234 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया है। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा सभी की नजरें ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन पर टिकी हुई थी, जिसमें उन्होंने सभी का दिल भी जीता और 171 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वैभव ने अपनी इस शानदार शतकीय पारी के दौरान कुल 14 छक्के और 9 चौके लगाए। वहीं यूएई के प्लेयर्स की तरफ से वैभव को स्लेजिंग का भी सामना करना पड़ा लेकिन उनका ध्यान बिल्कुल भी नहीं भटका और लगातार अपनी पारी को तेजी के साथ आगे बढ़ाते रहे। इस मैच में वैभव को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड मिला जिसके बाद उन्होंने अपने बयान से भी सभी का दिल जीत लिया।
कोई कुछ बोलता है तो मुझे फर्क नहीं पड़ता है
वैभव सूर्यवंशी को जब यूएई अंडर 19 टीम के खिलाफ मुकाबला खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया तो उनसे स्लेजिंग को लेकर भी सवाल पूछा गया। वैभव ने इसके जवाब में कहा कि सर मैं बिहार से आता हूं, इसलिए पीछे से कोई कुछ भी बोलता है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। विकेटकीपर का तो काम होता ही बोलते रहना लेकिन मेरा पूरा ध्यान अपनी बैटिंग पर था। बता दें कि वैभव के लिए साल 2025 अब तक काफी शानदार रहा है, जिसमें उन्हें जहां आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला तो वहीं इससे पहले इमर्जिंग एशिया कप में भी वह टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा थे, जहां पर भी वह अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने में कामयाब हुए थे।
अब पाकिस्तान की चुनौती का करना है सामना
एशिया कप अंडर 19 टीम में टीम इंडिया आयुष म्हात्रे की कप्तानी में खेलने पहुंची है, जिसमें उन्होंने ग्रुप-ए में शानदार शुरुआत करने के साथ अहम 2 अंक अपने नाम कर लिए हैं। अब टीम इंडिया को टूर्नामेंट में अपना अगला मुकाबला 14 दिसंबर को पाकिस्तानी अंडर 19 टीम के खिलाफ खेलना है, जिसको लेकर सभी की नजरें एकबार फिर से वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन पर टिकी रहने वाली हैं। पाकिस्तानी टीम ने भी ग्रुप-ए में अपने पहले मुकाबले में मलेशिया की टीम को 297 रनों के अंतर से मात दी है।
ये भी पढ़ें
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिबावा ने दिया चौंकाने वाला बयान, भारतीय खिलाड़ियों पर लगाए गंभीर आरोप
यशस्वी जायसवाल ने सैयद मुश्ताक अली में 150 के करीब स्ट्राइक रेट से ठोके रन, लगा दी इतनी बाउंड्री