भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अभी खेली जा रही है, जिसमें ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद अब सुपर लीग स्टेज के मैचों की शुरुआत हो चुकी है। वहीं इसी बीच असम क्रिकेट संघ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के मुकाबलों के दौरान खेल की ईमानदारी पर असर डालने का प्रयास करने के मामले में अपने चार खिलाड़ियों को सस्पेंड करने का फैसला लिया है। इन सभी चार खिलाड़ियों पर लखनऊ में खेले गए मुकाबलों के दौरान टीम के दूसरे सदस्यों को प्रभावित करने का आरोप लगा था, जिसकी गंभीरता को देखते हुए जांच को शुरू किया गया था।
अब मामले फैसला आने तक सभी चार खिलाड़ी रहेंगे मैदान से दूर
असम क्रिकेट टीम के चार खिलाड़ी अमित सिन्हा, इशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठाकुरी पर लगे आरोपों के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एंटी-करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट जिसमें जांच में सामने आया कि उन्होंने खेल की ईमानदारी पर असर डालने वाले कदम उठाने का प्रयास किया था। इसके बाद असम क्रिकेट संघ के पास जब ये पूरा मामला पहुंचा तो उन्होंने इसमें कानूनी कदम उठाने का फैसला लिया और 12 दिसंबर को गुवाहाटी की क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज कराई। असम क्रिकेट संघ की तरफ से इस मामले को लेकर जारी किए गए बयान में उन्होंने बताया कि ऊपर दिए गए चार खिलाड़ियों, जिन्होंने अलग-अलग स्टेज पर असम टीम की तरफ से खेला है उन पर आरोप है कि उन्होंने 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक लखनऊ में हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने वाले असम टीम के कुछ मौजूदा खिलाड़ियों को प्रभावित करने और उन्हें भड़काने की कोशिश की थी।
ग्रुप स्टेज में असम टीम का दिखा बेहद ही खराब प्रदर्शन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में असम टीम का सफर ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के साथ ही खत्म हो गया जिसमें उनका काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला। असम जो एलीट ग्रुप-ए का हिस्सा थी उन्होंने 7 मैचों में खेलते हुए सिर्फ तीन मुकाबलों को अपने नाम किया और चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 12 अंकों के साथ असम की टीम अपने ग्रुप की प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर रही। असम टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की स्क्वाड का अहम हिस्सा रियान पराग संभाल रहे थे।
ये भी पढ़ें
IPL 2026 के मुकाबले RCB अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी या नहीं, अब लगभग साफ हो गई पूरी तस्वीर
शुभमन गिल के सपोर्ट में उतरा टीम इंडिया का पूर्व दिग्गज, आईपीएल को लेकर नहीं है कोई चिंता