बॉलीवुड में ऐसे कलाकारों की कमी नहीं है, जिन्होंने 1 से ज्यादा शादी की हैं। इन्हीं में से एक जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट भी हैं। महेश भट्ट ने लोरेन ब्राइट से पहली शादी की थी, जिन्हें किरण भट्ट के नाम से भी जाना जाता है, जिनसे उनके दो बच्चे पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हुए। हालांकि, कुछ ही सालों बाद महेश भट्ट की जिंदगी में सोनी राजदान की एंट्री हुई, जिन्हें 80-90 के दशक में उनकी लाजवाब एक्टिंग के लिए जाना जाता था। सोनी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं, लेकिन महेश भट्ट से शादी करते ही वह एक्टिंग से दूर हो गईं और उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया।
कश्मीरी पंडित थे सोनी राजदान के पिता
सोनी राजदान का जन्म आज ही यानी 25 अक्टूबर 1956 को बर्मिंघम (इंग्लैंड) में हुआ था। उनके पिता कश्मीरी पंडित और मां जर्मन-ब्रिटिश थीं। सोनी राजदान ने अपने माता-पिता दोनों के कल्चर को अपनाया और फिर 9 साल बड़े और दो बच्चों के पिता महेश भट्ट से शादी के लिए इस्लाम धर्म अपनाया, क्योंकि महेश भट्ट पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे।
अंग्रेजी थिएटर से शुरू किया एक्टिंग करियर
सोनी राजदान को शुरुआत से ही अभिनय में रुचि थी, ऐसे में उन्होंने अंग्रेजी थिएटर से अपना करियर शुरी किया और फिर अंग्रेजी फिल्म 'द कलेक्टर' में काम किया। 70 के दशक में आई फिल्म को इतनी सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद 1981 में सोनी ने बंगाली फिल्म '36 चौरंघी लेन' में काम किया, जिसमें एंग्लों-इंडियन लोगों के दर्द को बयान किया गया था। इसी साल उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म 'आहिस्ता-आहिस्ता' में दीपा का किरदार निभाया।
सोनी राजदान का करियर
सोनी राजदान ने आहिस्ता-आहिस्ता के बाद 1983 में मंडी, 1984 में सारांश, 1985 में त्रिकाल, 1986 में खामोश जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। यही नहीं, 1986 में आए धारावाहिक 'बुनियाद' में भी वह नजर आईं और अपने अभिनय से दर्शकों को इंप्रेस किया। लेकिन, जैसे ही उन्होंने महेश भट्ट से शादी की, उनका करियर पटरी से उतर गया। उन्हें काम मिलना बंद हो गया और एक समय बाद उन्होंने पर्दे से पूरी तरह दूरी बना ली।
शादी की खबर फैलते ही काम मिलना हो गया बंद
सोनी राजदान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे एक समय पर शादी के बाद अभिनेत्रियों को फिल्मों में काम मिलना बंद हो जाता था और उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। जैसे ही उनकी शादी की बात फैली, उन्हें काम मिलना बंद हो गया। फिल्मों में काम ना मिलने पर उन्होंने टीवी का रुख किया और उन्हें सीरियल का ऑफर मिला। सोनी ने सालों बाद 2011 में 'मानसून वेडिंग' से कमबैक किया और फिर बेटी आलिया भट्ट के साथ 'राजी' में भी काम किया। पिछले दिनों वह अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'पीपा' में भी नजर आईं।
ये भी पढ़ेंः 'रात गई, बात गई...' बेवफाई पर ये कहकर बुरी फंसीं ट्विंकल खन्ना और काजोल, करण जौहर की भी हो रही है किरकिरी