Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बार-बार एक ही सवाल सुनकर तंग हुईं तब्बू, चिढ़कर दिया रिएक्शन- 'मेल एक्टर्स से क्यों नहीं पूछते?'

बार-बार एक ही सवाल सुनकर तंग हुईं तब्बू, चिढ़कर दिया रिएक्शन- 'मेल एक्टर्स से क्यों नहीं पूछते?'

तब्बू अब अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'औरों में कहां दम था' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 2 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और अभिनेत्री जोरों-शोरों से अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Aug 03, 2024 14:03 IST, Updated : Aug 03, 2024 14:03 IST
Tabu- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM किस सवाल पर चिढ़ीं तब्बू?

तब्बू बॉलीवुड की उन बेबाक अदाकाराओं में गिनी जाती हैं, जो किसी भी सवाल का खुलकर जवाब देती हैं। लेकिन, हाल ही में एक्ट्रेस से ऐसा सवाल किया गया कि वह परेशान हो गईं। तब्बू इन दिनों अपनी फिल्म 'औरों में कहां दम था' को लेकर सुर्खियों में हैं। शुक्रवार को ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे ओपनिंग डे पर तो दर्शकों से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिल्म को पहले दिन सिर्फ 2.1 करोड़ की ओपनिंग मिली, जो अजय देवगन की पिछले 16 सालों में रिलीज हुई किसी भी फिल्म में से सबसे कम था। तब्बू और अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इस बीच हाल ही में तब्बू से एक ऐसा सवाल किया गया, जिसे लेकर एक्ट्रेस नाराज हो गईं और उन्होंने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। तो क्या था वो सवाल, जिसे लेकर तब्बू नाराज हो गईं? चलिए जानते हैं।

किस सवाल पर तब्बू को आया गुस्सा?

दरअसल, वी आर युवा से बातचीत के दौरान तब्बू से मेल और फीमेल एक्टर्स की सैलरी को लेकर सवाल किया गया। जिस पर एक्ट्रेस का कहना है कि लोगों को ये सवाल उनसे किए जाने चाहिए, जो मेल एक्टर्स को ज्यादा फीस देते हैं। एक्ट्रेस ने सवाल सुनते ही इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा- 'मीडिया के सभी लोग फीमेल एक्टर से फीस की समानता पर सवाल करते हैं। हर जर्नलिस्ट सिर्फ महिलाओं से ही ये सवाल करता है। मतलब, आपको पता है कि मेल एक्टर्स को उनके काम के ज्यादा पैसे मिलते हैं और फीमेल एक्टर को कम।'

मेल एक्टर्स से क्यों नहीं पूछते ये सवालः तब्बू

अपनी बात जारी रखते हुए तब्बू आगे कहती हैं- ' तो जब आपको पहले से पता है कि फीमेल एक्टर्स को कम वेतन मिलती है तो ये सवाल आप मुझसे क्यों कर रहे हैं? मैं इस सवाल का जवाब कैसे दे सकती हूं? हां मैं ये जरूर कह सकती हूं कि मुझे इस चीज से नफरत है कि मुझे मेरे काम के लिए कम पैसे मिल रहे हैं। या फिर मैं ये कह सकती हूं कि मैं उस पैसे में संतुष्ट हूं, जितना मुझे मिल रहा है। आप लोग ये सवाल सिर्फ फीमेल एक्टर्स से ही क्यों करते हैं, मेल एक्टर से क्यों नहीं करते? उनसे क्यों नहीं पूछते कि उन्हें ज्यादा पैसे क्यों मिलते हैं? ये एक दिलचस्प दृष्टिकोण होगा।'

अजय देवगन की नीरज पांडे के साथ 10वीं फिल्म

बता दें, तब्बू और अजय देवगन स्टारर 'औरों में कहां दम था' 2 अगस्त यानी इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो इसे काफी स्लो ओपनिंग मिली है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर मात्र 2.1 करोड़ का कलेक्शन किया। 'औरों में कहां दम था' अजय देवगन की नीरज पांडे के साथ 10वीं फिल्म है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement