Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. वरुण धवन बेटी और पत्नी नताशा संग पहली बार आए नजर, वीडियो देख खिलखिला उठेंगे आप

वरुण धवन बेटी और पत्नी नताशा संग पहली बार आए नजर, वीडियो देख खिलखिला उठेंगे आप

वरुण धवन और नताशा दलाल इस साल 3 जून को पहली बच्ची के माता-पिता बने हैं। वहीं सोशल मीडिया पर वरुण का उनकी बेटी संग एक वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। एक्टर ने अब तक बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jun 07, 2024 17:00 IST, Updated : Jun 07, 2024 17:00 IST
Varun Dhawan daughter, Natasha Dalal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM वरुण धवन बेटी संग आए नजर

वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल ने 3 जून को बेटी को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में जन्म दिया। इस बीच आज दोपहर, 7 जून को कपल को अपनी बच्ची के साथ पहली बार पैपराजी के सामने देखा गया। सोशल मीडिया फिल्ममेकर डेविड धवन की पोती का पहला वीडियो सामने आया है। वरुण धवन और उनकी बेटी का ये क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप कपल को बच्ची के साथ अस्पताल से घर जाते देख सकते हैं। एक्टर ने अब तक अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है।

वरुण धवन की बेटी का पहला वीडियो

इस वायरल वीडियो देखा जा सकता है कैसे वरुण धवन अपनी बच्ची को गोद में लिए हुए है जो एक पिंक कलर के बेबी स्लीपिंग बैग में लिपटी हुई दिखाई दे रही है। जब वे अपनी कार में बैठे तो उनकी पत्नी नताशा भी उनके साथ नजर आती हैं। पैपराजी विरल भयानी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बॉलीवुड के नए माता-पिता, धवन परिवार की लक्ष्मी।' वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, वरुण ने ऑरेंज कलर की टी-शर्ट के साथ डार्क ब्राउन कलर की जींस में दिखे।

नताशा दलाल अस्‍पताल से हुईं डिस्‍चार्ज

अभिनेता वरुण धवन ने अपनी बेटी का स्वागत करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था। इस इमोशनल वीडियो के कमेंट बॉक्स में उनके फैंस और स्टार्स ने कपल को बधाई दी। वीडियो में वरुण बच्ची को गोद में लेकर आगे चलते दिखाई दे रहे हैं और नताशा उनके पीछे-पीछे चलती नजर आ रही हैं। बता दें कि नताशा दलाल को अस्‍पताल से 5 दिन बाद डिस्‍चार्ज मिल गया है।

वरुण धवन का वर्कफ्रंट

अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वरुण धवन 'बेबी जॉन' में लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म ए. कालीस्वरन द्वारा निर्देशित और मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी दिखाई देने वाले हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement