Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कौन हैं ध्रुव राठी की पत्नी जूली, जिनको पाकिस्तानी कहे जाने पर भड़के यूट्यूबर

कौन हैं ध्रुव राठी की पत्नी जूली, जिनको पाकिस्तानी कहे जाने पर भड़के यूट्यूबर

यूट्यूबर ध्रुव राठी की पत्नी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। कई लोगों ने फर्जी दावे किए की यूट्यूबर और उनकी पत्नी दोनों पाकिस्तानी हैं। इस पर अब यूट्यूबर ध्रुव राठी भड़क गए। उनकी पत्नी कौन हैं और असल में कहां से आती हैं? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Apr 30, 2024 21:42 IST, Updated : Apr 30, 2024 21:42 IST
Dhruv rathee- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM ध्रुव राठी और उनकी पत्नी जूली।

मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने सोमवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और दावा किया कि सोशल मीडिया पर उनके और उनकी पत्नी के बारे में कई तरह की फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं। ध्रुव राठी ने कहा कि फर्जी पोस्ट में झूठा दावा किया जा रहा है कि वह मुस्लिम हैं और उनकी पत्नी पाकिस्तानी हैं। ध्रुव राठी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे दावों का पूरी तरह से खंडन किया।

फर्जी खबरें फैलाने वालों के निशाने पर रहते हैं राठी

सरकार के खिलाफ वीडियो बनाने के लिए मशहूर ध्रुव राठी हमेशा फर्जी खबरें फैलाने वालों के निशाने पर रहते हैं। हालांकि, इस बार उनकी पत्नी को भी इन फर्जी खबर फैलाने वालों ने निशाने पर लिया है। ध्रुव राठी ने इन फर्जी दावों के खिलाफ एक यूट्यूब वीडियो भी बनाया और अपने बारे में सफाई दी। 

ध्रुव और पत्नी को लेकर किए गए फर्जी दावे

ध्रुव राठी ने कहा कि एक व्हाट्सएप संदेश है जो बड़े पैमाने पर फैलाया जा रहा है और संदेश में कहा जा रहा है, 'मोदी विरोधी, भाजपा विरोधी, आरएसएस विरोधी, सनातन विरोधी चलाने वाले ध्रुव राठी के बारे में बड़ा सच कनार्ड (कोई माहेश्वरी नहीं है) हिंदू का भेष धारण करता है। उसका असली नाम बदरू रशीद है, पूरा नाम बदरुद्दीन रशीद लाहौरी है। उसका जन्म लाहौर, पाकिस्तान में हुआ। पोस्ट में आगे लिखा है, 'उनकी पत्नी जूली (ईसाई नाम) भी एक पाकिस्तानी है और उनका असली नाम जुलेखा है। वे कराची में कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के अलीशान बंगले के पास रहती हैं जहां आईएसआई की Y+ और Z+ सुरक्षा है। उन्हें पाकिस्तानी सेना मुहैया कराई जाती है।'

राठी ने किया दावों का खंडन

ध्रुव राठी ने ऐसे दावों का खंडन किया है और कहा है, 'मेरी पत्नी के निर्दोष परिवार को इसमें घसीटने के लिए आपको कितना हताश होना पड़ेगा? आप आईटी सेल का घृणित नैतिक स्तर देख सकते हैं। मेरे वीडियो में उठाए गए सवालों का उनके पास कोई जवाब नहीं है। वे पूरी तरह से घबरा गये हैं! वे अपने द्वारा उगले गए झूठ को लेकर दिन-ब-दिन और अधिक बेशर्म होते जा रहे हैं। रिकॉर्ड के लिए, मैं स्पष्ट रूप से 100% भारतीय हूं और मेरी पत्नी 100% जर्मन है।'

कौन हैं ध्रुव राठी की पत्नी

बता दें, ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब ध्रुव राठी ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया कि कैसे उनकी पहली मुलाकात एक ट्रैम पर हुई। यूट्यूबर ध्रुव राठी ने अपनी जर्मन पत्नी जूली एलबीआर के साथ अपनी प्रेम कहानी साझा की, जिसमें बताया कि दोनों मुलाकात जर्मनी में हुई और उन्हें प्यार हो गया। अपने सार्वजनिक पेशेवर जीवन के बावजूद, ध्रुव ने 2021 में ऑस्ट्रिया के विएना में बेल्वेडियर पैलेस में अपनी शादी तक जूली के साथ अपने रिश्ते को निजी रखा। शादी के बंधन में बंधने से पहले उन्होंने कुछ सालों तक डेटिंग की और तब से अपनी गोपनीयता की रक्षा के लिए अपने रिश्ते को सुर्खियों से दूर रखा है।

ध्रुव राठी की पत्नी जूली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उनके इंस्टाग्राम बायो के अनुसार वो मेडिकल फील्ड से आती हैं। घूमने फिरने की जूली शौकीन हैं। वो दुनिया भर में घूमा करती हैं और इसकी तस्वीरें और वीडियो वो इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं। वो एक पार्ट टाइम व्लॉगर औस कंटेंट क्रिएटर भी हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement