Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. टाइगर श्रॉफ के नए गाने 'कैसानोवा' के टीजर पर दिशा पटानी का कमेंट हुआ वायरल, देखें Video

टाइगर श्रॉफ के नए गाने 'कैसानोवा' के टीजर पर दिशा पटानी का कमेंट हुआ वायरल, देखें Video

टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर अपने नए गाने का धमाकेदार टीजर रिलीज किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jan 10, 2021 01:51 pm IST, Updated : Jan 10, 2021 01:51 pm IST
tiger shroff casanova teaser release- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: DISHAPATANI/TIGERJACKIESHROFF टाइगर श्रॉफ के नए गाने पर दिशा पटानी का कमेंट हुआ वायरल 

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने दूसरे सॉन्ग कैसानोवा में काम को लेकर बिल्कुल तैयार हैं। उन्होंने इस गाने का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर छा गया है। उनका स्वैग और एब्स के पैक देखकर फैंस इस म्यूजिक वीडियो के लिए बेहद उत्साहित हैं।

टाइगर श्रॉफ ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मैं कैसानोवा था आपको देखने से पहले गर्ल। हाहा, मेरे दूसरे सिंगल का छोटा-सा प्रिव्यू.. आशा करता हूं कि आपको ये पसंद आएगा। पूरा गाना 13 जनवरी को आएगा. मेरे यूट्यूब चैनल पर।'

टाइगर श्रॉफ ने शेयर की पहले फोटोशूट की तस्वीर, शर्टलेस आए नजर

इस टीजर में टाइगर के अंदाज को देखकर दिशा पटानी भी इंप्रेस हो गई हैं। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- Killed it!! 

टाइगर श्रॉफ के पोस्ट पर दिशा पटानी का कमेंट

Image Source : INSTAGRAM
टाइगर श्रॉफ के पोस्ट पर दिशा पटानी का कमेंट

इससे पहले अभिनेता ने ट्विटर पर अपने सॉन्ग के लिए अपना पहला लुक जारी किया था। उन्होंने अपने एक छोटे से टीजर के साथ लिखा, "अपने दूसरे सिंगल के पहले लुक को साझा करने के लिए काफी उत्साहित हूं, जिसे मैंने गाया है और यह आपका प्यार और समर्थन है जिसने मुझे फिर से ऐसा करने का साहस दिया है। आशा है कि आप लोगों को पसंद आएगा। हैशटैग कैसानोवा"

टाइगर श्रॉफ ने लंबे समय बाद स्टेज पर किया परफॉर्म, सामने आई तस्वीर

वीडियो में, टाइगर एक खुली काली जैकेट में अपने एब्स के पैक को दिखाते नजर आ रहे हैं, अभिनेता चश्मे के साथ स्वैग की झलक दिखा रहे हैं, जहां वह एक स्टेज पर माइक के सामने खड़ी हैं, वहीं बैकग्राउंट में काफी अच्छी लाईटिंग और सजावट है।

पिछले साल, टाइगर ने 'अनबिलिवेबल' के साथ गायक के रूप में अपनी शुरूआत की थी। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर 'बागी 4' में नज़र आएंगे। टाइगर भारत की सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइजी 'बागी' की चौथी किस्त के लिए साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान के साथ फिर से जुड़े हैं। इस श्रृंखला की सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब देखने वाली बात यह है कि इस फिल्म को दर्शकों से किस तरह की प्रतिक्रियाएं मिलती हैं।

(IANS इनपुट के साथ)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement