Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. छोटे से रोल में किया कमाल, अरशद वारसी ने बताई बैड्स ऑफ बॉलीवुड की कहानी, बिना स्क्रिप्ट सुने ही कर दी थी हां

छोटे से रोल में किया कमाल, अरशद वारसी ने बताई बैड्स ऑफ बॉलीवुड की कहानी, बिना स्क्रिप्ट सुने ही कर दी थी हां

अरशद वारसी ने आर्यन खान की सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में कमाल का किरदार निभाया है। साथ ही ये भी बताया कि कैसे बिना स्क्रिप्ट सुने ही उन्होंने सीरीज को हां कर दिया था।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Oct 04, 2025 04:36 pm IST, Updated : Oct 04, 2025 04:37 pm IST
arshad warsi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@NETFLIX अरशद वारसी

बॉलीवुड के धांसू एक्टर अरशद वारसी अपने करियर में कई बेहतरीन किरदार निभा चुके हैं। इन किरदारों के जरिए अरशद वारसी ने न केवल लोगों के दिलों में जगह बनाई बल्कि कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं। बीते दिनों आर्यन खान की सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में भी गफूर का किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरी हैं। छोटे किरदार में भी कमाल करने वाले अरशद वारसी ने महज 2 दिनों में इसकी शूटिंग पूरी कर ली थी। अब अरशद ने बताया कि उन्होंने बिना स्क्रिप्ट सुने ही इस किरदार के लिए हां कर दी थी। हाल ही में मिड डे को दिए इंटरव्यू में अरशद ने इसका खुलासा किया है। 

कैसे मिला था करिदार

वारसी ने आर्यन खान की बतौर डायरेक्टर पहली सीरीज में शामिल होने में संकोच नहीं किया, जिसमें आर्यन और उनके पिता शाहरुख खान के प्रति गहरा सम्मान था, जिसमें बॉबी देओल, मोना सिंह, लक्ष्य और राघव जुयाल थे। मिड-डे से बात करते हुए, वारसी ने साझा किया, 'जब आर्यन ने कहा कि उसे दो दिनों के लिए मेरी जरूरत है, तो मैंने बस पूछा, 'आप मुझे कब आना चाहते हैं?' तब वह मुझे भूमिका बेचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मैंने कहा, 'आर्यन, मैं यह कर रहा हूं क्योंकि मैं तुमसे और शाहरुख से प्यार करता हूं।'

गफूर के किरदार ने बटोरी तारीफें

बता दें कि सीरीज में अरशद ने एक अंडरवर्ल्ड डॉन गफूर का किरदार निभाया है। इस किरदार में अरशद ने कमाल का काम किया है। साथ ही इस सीरीज के जरिए आर्यन खान ने फिल्मी दुनिया में अंडरवर्ल्ड के हस्तक्षेप को भी पर्दे पर दिखाया है। सीरीज में गफूर भी एक डॉन रहता है जो अपनी बेटी की लिखी कहानी पर फिल्म बनाना चाहता है। जिसके लिए एक्टर को साइन करता है और उसके साथ कॉन्ट्रेक्ट लिखवाता है। सीरीज में भले ही अरशद का ये किरदार छोटा था लेकिन दर्शकों के दिलों में बस गया था। बैड्स ऑफ बॉलीवुड नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। सीरीज में अरशद के साथ बॉबी देओल का किरदार भी कमाल का है और काफी तारीफें बटोर चुका है। 

ये भी पढ़ें- 'लोलो इसकी हकदार नहीं थीं', प्रिया की वजह से बर्बाद हुई करिश्मा की शादी, संजय कपूर की बहन ने किए शॉकिंग खुलासे

अंशुला कपूर-रोहन ठक्कर की सगाई की तस्वीरें आई सामने, कपूर परिवार के ये सदस्य आए नजर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement