Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. चुनावी खेल में तख्ता पलट, शांति समझौते के बीच चलेंगी गोलियां! ठहाकों की बारिश लेकर आ गया है पंचायत 3 का ट्रेलर

चुनावी खेल में तख्ता पलट, शांति समझौते के बीच चलेंगी गोलियां! ठहाकों की बारिश लेकर आ गया है पंचायत 3 का ट्रेलर

'पंचायत 3' का ट्रेलर आ गया है। इसमें चुनावी खेल के बीच तख्ता पलट की बातों से लेकर शांति समझौते की बात देखने को मिल रही है। फुलेरा की पुरी पलटन एक बार फिर लोगों को खूब हंसाने वाली है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 15, 2024 10:52 IST, Updated : May 15, 2024 10:53 IST
Panchayat season 3- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM पंचायत सीजन 3 की कास्ट।

अमेजन प्राइम वीडियो पर एक के बाद एक नई सीरीज रिलीज होती हैं, लेकिन कुछ ही ऐसी होती हैं जो लोगों पर अमिट छाप छोड़ती हैं। लोगों को इनके अपकमिंग सीजन का जोर-शोर से इंतजार रहता है। इन सीरीज में से एक सबकी पसंदीदा है 'पंचायत'। अब पंचायत का तीसरा सीजन भी जल्द रिलीज होने वाला है। इसकी घोषणा के बाद मेकर्स लगातार फैंस की बेकरारी बढ़ा रहे हैं और दर्शकों को और बेताब करने के लिए इस सीरीज का ट्रेलर भी आ गया है, जो काफी मजेदार है। 'पंचायत सीजन 3' का ट्रेलर आपको लोटपोट करेगा। पंचायत चुनाव, नए सचिव, शांति समझौते जैसी कई बातें इस ट्रेलर में आपको देखने को मिलने वाली हैं। 

'पंचायत सीजन 3' का ट्रेलर है मनोरंजक

नीना गुप्ता, रखुबीर यादव और जितेंद्र कुमार की 'पंचायत सीजन 3' का एक मनोरंजक ट्रेलर जारी किया गया है। हास्य, नाटक और प्यार से भरपूर आठ एपिसोड वाला नया सीजन, फुलेरा में ग्रामीण जीवन में एक और मनोरंजक गोता लगाने का वादा करता है, जिसमें इसके परिचित पात्रों को नई चुनौतियों और संघर्षों का सामना करना पड़ रहा है। प्यार, दोस्ती और सामुदायिक भावना का मार्ग प्रशस्त होता नजर आएगा। द वायरल फीवर द्वारा निर्मित दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित और चंदन कुमार द्वारा लिखित सीजन 3 अपने पसंदीदा पात्रों की दिलचस्प कहानी दिखाएगा। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और सांविका नए तेवर के साथ इस बार नजर आ रहे हैं। 

इस दिन रिलीज होगी सीरीज

'पंचायत सीजन 3' का प्रीमियर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब के साथ विशेष रूप से भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 28 मई को होगा। 'पंचायत सीजन 3' के मनमोहक ट्रेलर के साथ ग्रामीण जीवन की आकर्षक अराजकता में एक आनंददायक यात्रा देखने को मिलेगी। गांव के नाटक के तूफान के बीच अभिषेक को रिंकी के प्रति अपने बढ़ते स्नेह से सांत्वना मिलती दिकेगी। क्या अभिषेक प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच दरार को दूर करेंगे? क्या फुलेरा की गंदी राजनीति के बीच वह तटस्थ रह सकते हैं? क्या वह अपने सपनों का पीछा करने के लिए आजाद हो जाएंगे? ट्रेलर हमें उत्तरों के लिए उत्सुक कर देता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement