Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अमिताभ बच्चन नहीं लगाते मॉइस्चराइजर, इस घरेलू नुस्खे से करते हैं स्किनकेयर

अमिताभ बच्चन नहीं लगाते मॉइस्चराइजर, इस घरेलू नुस्खे से करते हैं स्किनकेयर

अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि वह मॉइस्चराइजर नहीं लगता हैं। उन्होंने अपने स्किनकेयर रूटीन के बारे में बातचीत की और बताया कि वो मॉइस्चराइजर की जगह क्या अलग और घरेलू चीज लगाते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 04, 2025 16:41 IST, Updated : Feb 04, 2025 16:41 IST
Amitabh Bachchan
Image Source : INSTAGRAM अमिताभ बच्चन।

'कौन बनेगा करोड़पति 16' के होस्ट अमिताभ बच्चन शो के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे करते हैं। अमिताभ बच्चन अपने अंदाज और शानदार शो संचालन के लिए जाने जाते हैं। हाल में ही उन्होनों एक युवा प्रतियोगी से शो के दौरान बातचीत की और इसी बीच उन्होंने अपने स्किनकेयर रूटीन के बारे में बताया। दरअसल प्रतियोगी ने उनसे स्किनकेयर और स्टाइल के बारे में सवाल किया था और इसी की जवाब देते हुए उन्होंने एक घरेलु नुस्के के बारे में दुनिया को बता दिया। मंगलवार को इंस्टाग्राम पर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अमिताभ बच्चन और प्रतियोगी के बीच की बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया है।

अमिताभ के स्टाइल की तारीफ की

वीडियो की शुरुआत में प्रतियोगी ने कहा कि उसे ट्रेंडी कपड़े, एक्सेसरीज, मेकअप और स्किनकेयर पसंद है। इसके बाद उसने कहा कि उसे अमिताभ बच्चन का फैशन सेंस पसंद है, जिसके बाद अभिनेता ने मुंह बनाया। उसने यह भी कहा, 'मैजेंटा और मौवे जैसे चमकीले रंग आप पर अच्छे लगेंगे।' जब केबीसी होस्ट ने पूछा कि उसे फैशन में रुचि कैसे आई तो उसने जवाब दिया कि यह स्कूल में दोस्तों के साथ चर्चा से हुआ। अमिताभ ने जवाब दिया, 'यहां तक ​​बात आ गई है।' इसके बाद अभिनेता ने कहा कि जब कोई सेलिब्रिटी कहीं यात्रा करता है तो उसके पहनावे के बारे में खबरों में अक्सर विस्तार से उल्लेख किया जाता है। 

एक्टर नहीं करते स्किनकेयर

उन्होंने आगे कहा, 'इससे बड़ी समस्या हो गई है हमलोगों के लिए। हमलोग कहीं जाते हैं तो पहले सोचना पढ़ता हैं कि, पिछली बार गए थे, क्या पहन के गए थे।' इसके बाद प्रतियोगी ने अमिताभ से कहा कि उनकी त्वचा बहुत अच्छी है। उसने पूछा कि क्या वह कोई स्किनकेयर रूटीन फॉलो करते हैं। उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं हम ये सब नहीं करते।' उसने फिर पूछा कि क्या वह मॉइस्चराइजर लगाते हैं और अमिताभ ने जवाब दिया, 'हमको उसकी स्पेलिंग नहीं आती तो कहां से लगाएंगे?' 

क्या लगाते हैं अमिताभ

प्रतियोगी ने सुझाव दिया कि उन्हें मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए तो अमिताभ ने जवाब दिया, 'हम बहुत पुराने जमाने के लोग हैं। हमको ये सब चीजों के बारे में मालूम नहीं है। बचपन से हम आपको बताएं हम क्या करते आये हैं? करु तेल लगाते आये हैं और कुछ नहीं।' इतना कहकर अमिताभ बच्चन हंस पड़े। वीडियो के अंत में अमिताभ ने प्रतियोगी से एक करोड़ का सवाल पूछा। कैप्शन में लिखा है, 'एबी से सवाल पूछते-पूछते आ गई है ये केबीसी जूनियर 1 करोड़ तक! आगे क्या होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement