Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 15 Finale: कैटरीना का नाम लेकर शहनाज ने सलमान के साथ किया मजाक, तो एक्टर ने बताया नहीं हैं वो सिंगल!

Bigg Boss 15 Finale: कैटरीना का नाम लेकर शहनाज ने सलमान के साथ किया मजाक, तो एक्टर ने बताया नहीं हैं वो सिंगल!

चैनल ने ग्रैंड फिनाले का एक प्रोमो वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में शहनाज गिल शो के होस्ट सलमान खान के साथ मजाक करते हुए नजर आ रहीं हैं।

Edited by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Jan 30, 2022 06:21 pm IST, Updated : Jan 31, 2022 04:56 pm IST
Salman Khan and Shehnaaz Gill - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ COLORSTV Salman Khan and Shehnaaz Gill   

Highlights

  • शहनाज गिल दिवंगत अभिनेता और 'बिग बॉस 13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को भावभीनी श्रद्धांजलि देंगी।
  • सना, सलमान को कैटरीना का नाम लेकर चिढ़ाने लगती हैं।

आज रात 'बिग बॉस 15' का ग्रैंड फिनाले टेलिकास्ट होने वाला है। दर्शक भी बेसब्री से विजेता के नाम का इंतजार कर रहे हैं। वहीं सलमान खान द्वारा होस्ट रियलिटी शो ने कल रात 'बिग बॉस' के एक्स विनर प्रतियोगियों का वेलकम किया और आज रात मंच पर और भी कई मेहमान नजर आएंगे। इनमें से एक शहनाज गिल भी होंगी जो दिवंगत अभिनेता और 'बिग बॉस 13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को भावभीनी श्रद्धांजलि देंगी। इसी बीच चैनल ने ग्रैंड फिनाले का एक प्रोमो वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में शहनाज गिल शो के होस्ट सलमान खान के साथ मजाक करते हुए नजर आ रहीं हैं। मजा तब आता है जब सना, सलमान को कैटरीना का नाम लेकर चिढ़ाने लगती है और उन्हें खुश रहने के लिए कहती है। बदले में अभिनेता ने संकेत दिया कि वह सिंगल नहीं है जिसने न केवल शहनाज बल्कि उनके जवाब ने दर्शकों को भी चौका दिया।

वीडियो की शुरुआत में शहनाज गिल, सलमान से कहती हैं कि, 'मैं पंजाब की कैटरीना कैफ से इंडिया की शहनाज गिल बन गई हूं, क्योंकि इंडिया की कैटरीना कैफ अब पंजाब की केटरीना बन चुकी है।' यह सुनकर सलमान मुस्कुराते हैं और कहते हैं कि, 'और कुशल मंगल सब अच्छा है, सब खुश है।' जिसके बाद शहनाज ने जवाब दिया, 'सर आप खुश रहो बस।' फिर तुरंत वो माफी मांगती है और कहती है 'सॉरी मैं ज्यादा तो नहीं बोल रही।'

इसके बाद शहनाज आगे कहती हैं, 'लेकिन सिंगल ज्यादा अच्छे लगते हो।' इस पर सलमान मजेदार जवाब देते हुए कहते हैं, 'जब हो जाऊंगा तब ज्यादा अच्छा लगेगा।' जिसके बाद एक्ट्रेस कहती, 'अच्छा कमिटेड हो?'  जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।

सलमान खान, शहनाज गिल के साथ 'त्वाडा कुत्ता टॉमी' ' पर डांस करते हुए भी नजर आते हैं। बता दें कि बिग बॉस 15 के टॉप 5 में करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट ने अपनी जगह बना ली है। अब इनमें से इस सीजन का विजेता कौन होगा यह जानने के लिए आपको रात तक का इंतजार करना पड़ेगा। 

 बिग बॉस 15 फिनाले : फिनाले से कुछ समय पहले विनर का नाम हुआ लीक? वायरल हो रही है तस्वीर

Bigg Boss 15 Finale: 5 कारण जिसकी वजह से करण कुंद्रा जीत सकते हैं बिग बॉस 15 की ट्रॉफी 

Bigg Boss 15 Finale: शमिता शेट्टी की जर्नी रही शानदार, क्या मिलेगा विनर का खिताब?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement