Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'मधुबाला' शादी के 9 साल बाद बनेंगी मां, फैमिली के साथ मिलकर अनोखे अंदाज में दी खुशखबरी

'मधुबाला' शादी के 9 साल बाद बनेंगी मां, फैमिली के साथ मिलकर अनोखे अंदाज में दी खुशखबरी

'मधुबाला' एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने शादी के 9 साल बाद प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। उन्होंने अनोखे अंदाज में फैंस को खुशखबरी दी है। दृष्टि का अनाउंसमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 14, 2024 19:57 IST, Updated : Jun 14, 2024 19:57 IST
Drishti Dhami- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM दृष्टि धामी और उनके पति।

'मधुबाला' फेम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दृष्टि धामी और उनके पति नीरज खेमका जल्द ही अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करने वाले हैं। इस जोड़े ने 2015 में शादी की और हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुशखबरी साझा करने के लिए एक प्यारा वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में साफ हो रहा है कि दृष्टि की डिलीवरी अक्टूबर 2024 में होगी। दृष्टि धामी और नीरज खेमका ने इंस्टाग्राम पर दिल छू लेने वाले वीडियो के जरिए अपने फैंस और चाहने वालों को खुश कर दिया है। क्लिप में जोड़े को पोस्टर पकड़े हुए दिखाया गया है, जिस पर लिखा है, 'गुलाबी हो सकता है, नीला हो सकता है। हम बस इतना जानते हैं कि ड्यू अक्टूबर 2024।' 

परिवार दिखा काफी एक्साइटेड

वीडियो में उनके परिवार के सदस्यों को खुशखबरी का जश्न मनाते हुए भी दिखाया गया है। कैप्शन में कपल ने लिखा, 'बहुत दूर नहीं एक आकाशगंगा में एक छोटा विद्रोही हमारे पागल कबीले में शामिल हो रहा है। कृपया हमें प्यार, आशीर्वाद, नकद और फ्रेंच फ्राइज भेजें, बेबी के ऑन बोर्ड। हम अक्टूबर 2024 का इंतज़ार नहीं कर सकते।' कपल और उनकी फैमिली दोनों ही काफी एक्साइटेड नजर आ रही है।' वीडियो में कपल मैचिंग स्ट्राइप्ड आउटफिट पहने और शैंपेन के गिलास पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनका परिवार जश्न मना रहा है। हालांकि, उनके एक घूंट पीने से ठीक पहले, दृष्टि की भाभी उनके गिलासों को दूध की बोतलों से बदल देती हैं और पूरा परिवार जश्न में शामिल हो जाता है।

यहां देखें वीडियो 

लोगों का रिएक्शन

इस कपल ने सोशल मीडिया पर ये रोमांचक खबर जैसे ही साझा की, उन्हें बधाई मैसेज मिलने लगे। उनके प्रशंसकों और दोस्तों ने कमेंट सेक्शन को प्यार और सपोर्ट से भर दिया है। हिना खान ने कमेंट किया, 'आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई।' कृतिका कामरा ने कहा, 'सबसे अच्छी घोषणा! बधाई हो, ढेर सारा प्यार।' मौनी रॉय ने लिखा, 'याय्य्य्य्य्य्य। आप दोनों को हार्दिक बधाई। मैं नन्ही परी से मिलने का इंतजार नहीं कर सकती।' करण टैकर ने भी टिप्पणी की, 'अरे!!! बधाई हो।'

इस शो में आई थीं नजर

बात करें दृष्टि के वर्क फ्रंट की तो वो आखिरी बार गुलशन देवैया के साथ 'दुरंगा' सीरीज में नजर आई थीं। टीवी पर एक्टिंग छोड़ अब वो वेब सीरीज में काम करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को टीवी शो 'दिल मिल गए', 'गीत - हुई सबसे पराई', 'मधुबाला - एक इश्क एक जुनून' और 'एक था राजा एक थी रानी' से फेम मिला है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement