मेहंदी वाला घर के नए एपिसोड की शुरुआत होती है राहुल के मौली को थैंक्स कहने से। राहुल मौली को उसकी जिंदगी में आने और उसका सपोर्ट करने के लिए थैंक यू बोलता है। स्वरा वैभव से बात करने की कोशिश करती है, लेकिन वह रोता रहता है। स्वरा सलोनी से वैभव को समझाने को कहती है। स्वरा कहती है कि वह वैभव के लिए अपना ससुराल छोड़कर मायके में रही। वैभव स्वरा से पूछता है कि आखिर उसने उसके लिए किया ही क्या है, उसे क्या पता कि उसे किन-किन परेशानियों से होकर गुजरना पड़ा है। राहुल वैभव से शांत रहने को कहता है। वैभव कहता है कि अगर अजय और स्वरा ने उसे गोद ना लिया होता तो वो भी अमीर होता। राहुल वैभव को समझाने की कोशिश करता है, लेकिन वैभव गुस्से में अजय को चिल्लाने लगता है। जिसके चलते विजय को गुस्सा आ जाता है और वह उसे थप्पड़ मार देता है।
वैभव का स्वरा-अजय पर फूटा गुस्सा
अजय विजय को वैभव को मारने से रोकता है, लेकिन वैभव अजय को धक्का दे देता है और उसे खुद से दूर रहने को कहता है। वहीं स्वरा विजय से कहती है कि वह उसके बेटे को ना मारे। वैभव स्वरा से कहता है कि उसका उससे कोई रिश्ता नहीं है और खुद को स्वरा का बेटा मानने से भी इनकार कर देता है। विजय वैभव से कहता है कि मैं तुम्हें लास्ट वॉर्निंग दे रहा हूं, मैं तुम्हें माफ नहीं करूंगा। वैभव विजय से कहता है कि उसने उसे गरीब लोगों की गोद में दान कर दिाय, क्योंकि वह खुद दो बच्चों का बोझ नहीं उठाना चाहता था। राहुल वैभव से कहता है कि वह उनसे इस लहजे में बात ना करे तो वैभव राहुल पर ही चिल्लाने लगता है और दोनों आपस में लड़ने लगते हैं।
मौली ने ज्योति को दी खुशखबरी
स्वरा वैभव से राहुल को छोड़ने को कहती है और वह उसे धक्का दे देता है, जिससे स्वरा को चोट लग जाती है। मौली स्वरा को बचाती है। राहुल और वैभव लड़ना शुरू कर देते हैं। विजय वैभव को रोकता है , वह कहता है कि मैं तुम्हारी मदद नहीं करूंगा, जिसके बाद वैभव रोने लगता है। जानकी कहती है कि वह उससे बाद में बात करेगी। दूसरी तरफ मौली ज्योति को अपने और राहुल के साथ होने की खुशखबरी देती है। ज्योति मौली को घर का माहौल देखते हुए किसी से कुछ भी ना कहने को कहती है। मौली बताती है कि रति को इस बारे में पता है और उसे इससे कोई दिक्कत नहीं है, ये सुनकर ज्योति को राहत मिलती है।
घर को एक करेगी मौली
मौली कहती है कि घर को एक करने की जिम्मेदारी अब वह खुद पर लेती है। ज्योति स्वरा के लिए खाना लेकर जाती है, लेकिन वह उससे खुद को अकेला छोड़ने को कहती है, जिसके बाद जानकी मां स्वरा को पानी पिलाती हैं। सभी भाई मिलकर अजय को शांत कराते हैं। मौली स्वरा को मंदिर लेकर जाती है और उसे कान्हा की कहानी सुनाकर शांत कराती है। रति को लगता है कि मौली सबका दिल जीतना चाहती है इसलिए ऐसा कर रही है। दूसरी तरफ मनोज राहुल के पास आता है और उसकी और रति की शादी की डेट को लेकर सवाल करता है। मनोज कहता है कि जब सब उसकी और रति की शादी में व्यस्त हो जाएंगे तो आज जो भी हुआ उसे भूल जाएंगे और ये कहकर चला जाता है।
राहुल को शांत कराती है मौली
राहुल कहता है कि ना जाने वैभव कब वापस आयेगा, सब उसका इंतजार कर रहे हैं। मौली कहती है कि वैभव अभी सच जानकर शॉक में है, वो जल्दी ही लौट आएगा। राहुल कहता है कि वह जानता है, लेकिन वो अपने माता-पिता को कैसे छोड़ सकता है। मौली राहुल से शांत रहने को कहती है। राहुल मौली से कहता है कि वह अब और शांत नहीं रह सकता, क्योंकि पापा उसकी और रति की शादी करना चाहते हैं और मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। मौली राहुल का मूड ठीक करने के बारे में सोचने लगती है। वह राहुल से कहती है कि ठीक है, वह सबको सब बता सकता है। राहुल पूछता है - सच? मौली कहती है, हां वो बता सकता है।
राहुल-मौली की प्यार भरी नोंक-झोंक
लेकिन, फिर राहुल गुस्से में वापस बैठ जाता है। मौली राहुल से सॉरी कहती है और बोलती है कि वह गुस्से में बहुत प्यारा लगता है। राहुल मौली से कहता है कि वह उसकी सॉरी एक्सेप्ट नहीं करेगा और वह उससे बात नहीं करना चाहता। मौली कहती है ठीक है, मुझे लगा तुम मुझसे कुछ रोमांटिक कहोगा। राहुल मौली को अपनी तरफ खींच लेता है और बैकग्राउंड में केसरिया सॉन्ग चलने लगता है। इसी बीच मौली को जानकी के शब्द याद आ जाते हैं और वह उससे आशीर्वाद लेते हैं।