-
Image Source : @iambobbydeol/Instagram
बॉबी देओल के घर में एक से बढ़कर एक स्टार हैं। उनके पिता धर्मेंद्र अपने दौर के तो भाई सनी देओल अपने समय के सुपरस्टार रहे। उनकी सौतेली मां यानी हेमा मालिनी भी इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन थीं, लेकिन बॉबी देओल ने नॉन फिल्मी बैकग्राउंड की तान्या आहूजा से शादी की और आज उनके साथ हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन, क्या आप उस एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं, बॉबी देओल की जिंदगी में जिसकी एंट्री तान्या से पहले हुई थी।
-
Image Source : @neelamkotharisoni/Instagram
हम बात कर रहे हैं 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस नीलम कोठारी की, जो एक समय पर बॉबी देओल को डेट कर रही थीं। बॉबी देओल संग नीलम 5 साल तक रिलेशनशिप में रहीं, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। नीलम कोठारी ने खुद एक इंटरव्यू में ये बात मानी थी।
-
Image Source : @neelamkotharisoni/Instagram
नीलम कोठारी ने स्टारडस्ट मैगजीन के साथ बातचीत के दौरान बॉबी देओल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की थी और उनसे अपने रास्ते अलग करने की वजह का भी खुलासा किया था। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा था कि उन्होंने और बॉबी देओल ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग किए थे।
-
Image Source : @neelamkotharisoni/Instagram
हालांकि, जब नीलम और बॉबी अलग हुए तो ऐसा भी कहा गया था कि धर्मेंद्र को नीलम बहू के रूप में स्वीकार नहीं थीं, जिसके चलते बॉबी और नीलम अलग हो गए। वहीं कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि पूजा भट्ट से बॉबी की बढ़ती नजदीकियां दोनों के अलग होने का कारण थीं, हालांकि नीलम ने साफ कहा था कि उनके ब्रेकअप की वजह कोई तीसरा नहीं था।
-
Image Source : @neelamkotharisoni/Instagram
नीलम कोठारी ने कहा था कि उन्होंने किसी लड़की के चलते बॉबी देओल से ब्रेकअप नहीं किया था। उनका कहना था कि उन्हें इस बात का एहसास हो गया था कि वह बॉबी के साथ खुश नहीं रह पातीं। उनके अंदर इस बात को लेकर भी डर था कि एक ऐसे इंसान के साथ उनका रिश्ता कितना सफल होगा, जिसका करियर अभी शुरू भी नहीं हुआ है। उन्हें डर था कि कहीं बाद में कुछ गलत ना हो जाए।
-
Image Source : @neelamkotharisoni/Instagram
नीलम ने बातचीत के दौरान कहा था कि जब वह दूसरे स्टार्स की पत्नियों को देखती थीं तो उन्हें बहुत अजीब लगता था और इस बात का डर सताता था कि कहीं वो एक स्टार की बीवी बनकर ही ना रह जाएं और अपनी पहचान खो दें। यही वजह थी कि उन्होंने बॉबी देओल से ब्रेकअप कर लिया। नीलम ने कहा था कि वो और बॉबी नहीं चाहते थे कि आगे चलकर उनका रिश्ता टॉक्सिक हो जाए और चीजें बिगड़ें, इससे पहले ही दोनों अलग हो गए।
-
Image Source : @neelamkotharisoni/Instagram
नीलम से अलग होने के बाद जहां बॉबी देओल ने तान्या आहूजा से शादी कर ली, वहीं नीलम ने इंडस्ट्रीलिस्ट ऋषि सेठिया से शादी कर ली, लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया। ऋषि से अलग होने के बाद नीलम की मुलाकात समीर सोनी से हुई, जो खुद भी उन दिनों तालकशुदा थे। मुलाकातों और बातों का सिलसिला बढ़ा और दोनों प्यार में पड़ गए, जिसके बाद 2011 में दोनों ने शादी कर ली और 2013 में एक बेटी को गोद लिया, जिसका नाम अहाना रखा है।