Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. नेटफ्लिक्स पर मौजूद इन क्राइम थ्रिलर फिल्मों-सीरीज को देख हिल जाएगा दिमाग, देख कांप उठेगी रूह

नेटफ्लिक्स पर मौजूद इन क्राइम थ्रिलर फिल्मों-सीरीज को देख हिल जाएगा दिमाग, देख कांप उठेगी रूह

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: May 12, 2025 18:48 IST
  • आप ओटीटी पर सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर से भरपूर फिल्में और सीरीज देखने का शौक रखते हैं, तो आपको नेटफ्लिक्स की कुछ टॉप 8 बेस्ट मूवीज और वेब शोज जरूर देखने चाहिए। बता दें कि विदेशों में ही नहीं, बल्कि भारत में भी कई ऐसी फिल्में हैं जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हैं। सबसे खास बात यह है कि क्राइम थ्रिलर की दुनिया में कुछ बेहतरीन भारतीय वेब सीरीज ऐसी हैं जो आपकी सांसें रोक देंगी। इनमें 'सेक्रेड गेम्स' और 'दिल्ली क्राइम' शामिल हैं। ये सीरीज सच्ची घटनाओं और अपराध की गहरी कहानियों से प्रेरित हैं।
    Image Source : Instagram
    आप ओटीटी पर सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर से भरपूर फिल्में और सीरीज देखने का शौक रखते हैं, तो आपको नेटफ्लिक्स की कुछ टॉप 8 बेस्ट मूवीज और वेब शोज जरूर देखने चाहिए। बता दें कि विदेशों में ही नहीं, बल्कि भारत में भी कई ऐसी फिल्में हैं जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हैं। सबसे खास बात यह है कि क्राइम थ्रिलर की दुनिया में कुछ बेहतरीन भारतीय वेब सीरीज ऐसी हैं जो आपकी सांसें रोक देंगी। इनमें 'सेक्रेड गेम्स' और 'दिल्ली क्राइम' शामिल हैं। ये सीरीज सच्ची घटनाओं और अपराध की गहरी कहानियों से प्रेरित हैं।
  • नेटफ्लिक्स की भारत में सबसे ज्यादा चर्चा में रही वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' की कहानी और स्टार कास्ट इतनी बेहतरीन है कि लोग आज भी भूल नहीं पाए है। सीरीज का दूसरा सीजन पहले सीजन की कहानियों की परतें खोलता है। ये सीरीज भारत की मोस्ट एक्सपेंसिव सीरीज में शामिल है। इसमें लीड रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और पंकज त्रिपाठी थे। आपको बता दें, इस सीरीज के पहले पार्ट के साथ ही सैफ ने ओटीटी पर डेब्यू किया था।
    Image Source : Instagram
    नेटफ्लिक्स की भारत में सबसे ज्यादा चर्चा में रही वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' की कहानी और स्टार कास्ट इतनी बेहतरीन है कि लोग आज भी भूल नहीं पाए है। सीरीज का दूसरा सीजन पहले सीजन की कहानियों की परतें खोलता है। ये सीरीज भारत की मोस्ट एक्सपेंसिव सीरीज में शामिल है। इसमें लीड रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और पंकज त्रिपाठी थे। आपको बता दें, इस सीरीज के पहले पार्ट के साथ ही सैफ ने ओटीटी पर डेब्यू किया था।
  • 16 दिसंबर, साल 2012 को दिल्ली की सड़कों पर हुए निर्भया रेप केस ने पूरे देश का दिल दहला दिया था। इस सच्ची घटना पर बेस्ड शो के पहले सीजन को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड भी मिला था। शेफाली शाह स्टारर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' को दर्शकों से खूब प्यार मिला था। दिल्ली क्राइम के तीसरे सीजन को तनुज चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था।
    Image Source : X
    16 दिसंबर, साल 2012 को दिल्ली की सड़कों पर हुए निर्भया रेप केस ने पूरे देश का दिल दहला दिया था। इस सच्ची घटना पर बेस्ड शो के पहले सीजन को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड भी मिला था। शेफाली शाह स्टारर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' को दर्शकों से खूब प्यार मिला था। दिल्ली क्राइम के तीसरे सीजन को तनुज चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था।
  • सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'इत्तेफाक' एक शानदार क्राइम थ्रिलर फिल्म है। दोनों ही डबल मर्डर केस के गवाह होते हैं। यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। इसे अभय चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.2 रेटिंग मिली है।
    Image Source : X
    सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'इत्तेफाक' एक शानदार क्राइम थ्रिलर फिल्म है। दोनों ही डबल मर्डर केस के गवाह होते हैं। यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। इसे अभय चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.2 रेटिंग मिली है।
  • तापसी पन्नू की फिल्म 'हसीना दिलरुबा' को उनके करियर की सबसे बेस्ट फिल्म माना जाता है। इस फिल्म में मर्डर का तरीका देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। सस्पेंस देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी। इसका डायरेक्शन विनील मैथ्यू ने किया था। फिल्म में विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे भी लीड रोल में नजर आए थे।
    Image Source : X
    तापसी पन्नू की फिल्म 'हसीना दिलरुबा' को उनके करियर की सबसे बेस्ट फिल्म माना जाता है। इस फिल्म में मर्डर का तरीका देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। सस्पेंस देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी। इसका डायरेक्शन विनील मैथ्यू ने किया था। फिल्म में विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे भी लीड रोल में नजर आए थे।
  • इस लिस्ट में सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'खुफिया' भी शामिल है। फिल्म में तब्बू लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखाई दीं। फिल्म का डायरेक्शन विशाल भारद्वाज ने किया है। इस फिल्म में अली फजल और वामिका गब्बी ने भी काम किया है। एक्ट्रेस फिल्म में एक रॉ एजेंट का किरदार निभाती हैं। तब्बू इस फिल्म में भारत के सिक्योरिटी सीक्रेट्स का बिजनेस करने वाले एक जासूस के बारे में पता लगा रही होती हैं।
    Image Source : X
    इस लिस्ट में सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'खुफिया' भी शामिल है। फिल्म में तब्बू लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखाई दीं। फिल्म का डायरेक्शन विशाल भारद्वाज ने किया है। इस फिल्म में अली फजल और वामिका गब्बी ने भी काम किया है। एक्ट्रेस फिल्म में एक रॉ एजेंट का किरदार निभाती हैं। तब्बू इस फिल्म में भारत के सिक्योरिटी सीक्रेट्स का बिजनेस करने वाले एक जासूस के बारे में पता लगा रही होती हैं।
  • अभिषेक चौबे द्वारा डायरेक्ट सीरीज 'किलर सूप' में मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन हैं। आपको इस सीरीज में शुरू से अंत तक कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाले हैं जो आपके होश उड़ा देंगे। सीरीज में स्वाति रेड्डी (कोंकणा सेन शर्मा) शेफ हैं, जिनका रेस्टोरेंट खोलने का सपना है, लेकिन वह अपने पति की जगह प्रेमी को लाने की प्लानिंग करती है। इस सीरीज में 8 एपिसोड हैं।
    Image Source : X
    अभिषेक चौबे द्वारा डायरेक्ट सीरीज 'किलर सूप' में मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन हैं। आपको इस सीरीज में शुरू से अंत तक कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाले हैं जो आपके होश उड़ा देंगे। सीरीज में स्वाति रेड्डी (कोंकणा सेन शर्मा) शेफ हैं, जिनका रेस्टोरेंट खोलने का सपना है, लेकिन वह अपने पति की जगह प्रेमी को लाने की प्लानिंग करती है। इस सीरीज में 8 एपिसोड हैं।
  • 'महाराजा' में विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म की कहानी आपको झकझोर देगी और इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
    Image Source : Instagram
    'महाराजा' में विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म की कहानी आपको झकझोर देगी और इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।