Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 'मेरे दोस्त से छुपकर बात करती है', चारु असोपा पर Ex हसबैंड राजीव ने लगाया नया आरोप

'मेरे दोस्त से छुपकर बात करती है', चारु असोपा पर Ex हसबैंड राजीव ने लगाया नया आरोप

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: April 14, 2025 12:41 IST
  • सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा से तलाक ले चुके हैं। लेकिन, तलाक के बाद भी इनके बीच की खटपट लगातार चर्चा में रहती है। वैसे तो बेटी जिआना के लिए अक्सर ये एक्स कपल साथ दिखाई दे जाता है, लेकिन दोनों के बीच का तनाव भी आए दिन सुर्खियों में रहता है।
    Image Source : Instagram
    सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा से तलाक ले चुके हैं। लेकिन, तलाक के बाद भी इनके बीच की खटपट लगातार चर्चा में रहती है। वैसे तो बेटी जिआना के लिए अक्सर ये एक्स कपल साथ दिखाई दे जाता है, लेकिन दोनों के बीच का तनाव भी आए दिन सुर्खियों में रहता है।
  • चारु असोपा हाल ही में अचानक मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर चली गईं। अभिनेत्री अपने साथ बेटी जिआना को भी बीकानेर ले गई हैं। चारु का कहना है कि वह मुंबई की महंगी लाइफस्टाइल अफॉर्ड नहीं कर पा रहीं, जिसके चलते वह बीकानेर शिफ्ट हो गई हैं।
    Image Source : Instagram
    चारु असोपा हाल ही में अचानक मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर चली गईं। अभिनेत्री अपने साथ बेटी जिआना को भी बीकानेर ले गई हैं। चारु का कहना है कि वह मुंबई की महंगी लाइफस्टाइल अफॉर्ड नहीं कर पा रहीं, जिसके चलते वह बीकानेर शिफ्ट हो गई हैं।
  • इसी बीच चारु का एक वीडियो भी हाल ही में सुर्खियों में रहा, जिसमें एक्ट्रेस सूट बेचती नजर आई थीं। इस वीडियो को लेकर कहा जाने लगा कि एक्ट्रेस की आर्थिक हालत ठीक नहीं है, जिसके चलते वह सूट बेचकर गुजारा कर रही हैं। इस पर एक्ट्रेस के एक्स पति राजीव सेन भी अपनी बात कहे बिना नहीं रह पाए।
    Image Source : Instagram
    इसी बीच चारु का एक वीडियो भी हाल ही में सुर्खियों में रहा, जिसमें एक्ट्रेस सूट बेचती नजर आई थीं। इस वीडियो को लेकर कहा जाने लगा कि एक्ट्रेस की आर्थिक हालत ठीक नहीं है, जिसके चलते वह सूट बेचकर गुजारा कर रही हैं। इस पर एक्ट्रेस के एक्स पति राजीव सेन भी अपनी बात कहे बिना नहीं रह पाए।
  • इस वीडियो को लेकर उन्होंने चारु पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चारु लगातार शॉपिंग कर रही हैं, क्रूज में घूम रही हैं और अपने भाई-भाभी के घूमने-फिरने का खर्च भी वही उठा रही हैं। ऐसे में उनकी आर्थिक हालत खराब है, ये कैसे कहा जा सकता है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि अभिनेत्री एक घर भी खरीद रही हैं।
    Image Source : Instagram
    इस वीडियो को लेकर उन्होंने चारु पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चारु लगातार शॉपिंग कर रही हैं, क्रूज में घूम रही हैं और अपने भाई-भाभी के घूमने-फिरने का खर्च भी वही उठा रही हैं। ऐसे में उनकी आर्थिक हालत खराब है, ये कैसे कहा जा सकता है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि अभिनेत्री एक घर भी खरीद रही हैं।
  • अब राजीव सेन ने TOI के साथ बातचीत में चारु असोपा पर एक और आरोप लगाया है। राजीव सेन ने दावा किया कि चारु उनके 20 साल पुराने दोस्त से बात करती हैं और उन्होंने उन्हें रंगे हाथ अपने दोस्त से बात करते पकड़ा है।
    Image Source : Instagram
    अब राजीव सेन ने TOI के साथ बातचीत में चारु असोपा पर एक और आरोप लगाया है। राजीव सेन ने दावा किया कि चारु उनके 20 साल पुराने दोस्त से बात करती हैं और उन्होंने उन्हें रंगे हाथ अपने दोस्त से बात करते पकड़ा है।
  • राजीव ने कहा-  'हम सब परिवार की तरह दुबई में साथ हॉलीडे एंजॉय कर रहे थे। तभी मैंने देखा कि चारु छुपकर मेरे 20 साल पुराने दोस्त से बात कर रही थी। वो मेरे दोस्त को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करती है। जब मैंने उससे पूछा तो वो पूरी तरह नंब हो गई थी। चारु के कई मेल फ्रेंड्स हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी लाइन क्रॉस की।'
    Image Source : Instagram
    राजीव ने कहा- 'हम सब परिवार की तरह दुबई में साथ हॉलीडे एंजॉय कर रहे थे। तभी मैंने देखा कि चारु छुपकर मेरे 20 साल पुराने दोस्त से बात कर रही थी। वो मेरे दोस्त को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करती है। जब मैंने उससे पूछा तो वो पूरी तरह नंब हो गई थी। चारु के कई मेल फ्रेंड्स हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी लाइन क्रॉस की।'
  • राजीव आगे कहते हैं- 'चारु ने सीक्रेटली मेरे दोस्त से दोस्ती की। तभी से उसके और मेरे बीच में चीजें और भी ज्यादा खराब हो गईं। मैं ये बात बिलकुल बर्दाश्त नहीं कर सकता।' इसी के साथ राजीव ने दावा किया कि चारु उन्हें उनकी बेटी जिआना से दूर कर रही हैं। उनके अनुसार, चारु कई बार उन्हें बेटी जिआना से मिलने से मना कर देती हैं। ऐसे में उनके पास एक ही ऑप्शन बचा है कि वह कोर्ट में इसके लिए फाइट करें।
    Image Source : Instagram
    राजीव आगे कहते हैं- 'चारु ने सीक्रेटली मेरे दोस्त से दोस्ती की। तभी से उसके और मेरे बीच में चीजें और भी ज्यादा खराब हो गईं। मैं ये बात बिलकुल बर्दाश्त नहीं कर सकता।' इसी के साथ राजीव ने दावा किया कि चारु उन्हें उनकी बेटी जिआना से दूर कर रही हैं। उनके अनुसार, चारु कई बार उन्हें बेटी जिआना से मिलने से मना कर देती हैं। ऐसे में उनके पास एक ही ऑप्शन बचा है कि वह कोर्ट में इसके लिए फाइट करें।