-
Image Source : Instagram
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा से तलाक ले चुके हैं। लेकिन, तलाक के बाद भी इनके बीच की खटपट लगातार चर्चा में रहती है। वैसे तो बेटी जिआना के लिए अक्सर ये एक्स कपल साथ दिखाई दे जाता है, लेकिन दोनों के बीच का तनाव भी आए दिन सुर्खियों में रहता है।
-
Image Source : Instagram
चारु असोपा हाल ही में अचानक मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर चली गईं। अभिनेत्री अपने साथ बेटी जिआना को भी बीकानेर ले गई हैं। चारु का कहना है कि वह मुंबई की महंगी लाइफस्टाइल अफॉर्ड नहीं कर पा रहीं, जिसके चलते वह बीकानेर शिफ्ट हो गई हैं।
-
Image Source : Instagram
इसी बीच चारु का एक वीडियो भी हाल ही में सुर्खियों में रहा, जिसमें एक्ट्रेस सूट बेचती नजर आई थीं। इस वीडियो को लेकर कहा जाने लगा कि एक्ट्रेस की आर्थिक हालत ठीक नहीं है, जिसके चलते वह सूट बेचकर गुजारा कर रही हैं। इस पर एक्ट्रेस के एक्स पति राजीव सेन भी अपनी बात कहे बिना नहीं रह पाए।
-
Image Source : Instagram
इस वीडियो को लेकर उन्होंने चारु पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चारु लगातार शॉपिंग कर रही हैं, क्रूज में घूम रही हैं और अपने भाई-भाभी के घूमने-फिरने का खर्च भी वही उठा रही हैं। ऐसे में उनकी आर्थिक हालत खराब है, ये कैसे कहा जा सकता है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि अभिनेत्री एक घर भी खरीद रही हैं।
-
Image Source : Instagram
अब राजीव सेन ने TOI के साथ बातचीत में चारु असोपा पर एक और आरोप लगाया है। राजीव सेन ने दावा किया कि चारु उनके 20 साल पुराने दोस्त से बात करती हैं और उन्होंने उन्हें रंगे हाथ अपने दोस्त से बात करते पकड़ा है।
-
Image Source : Instagram
राजीव ने कहा- 'हम सब परिवार की तरह दुबई में साथ हॉलीडे एंजॉय कर रहे थे। तभी मैंने देखा कि चारु छुपकर मेरे 20 साल पुराने दोस्त से बात कर रही थी। वो मेरे दोस्त को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करती है। जब मैंने उससे पूछा तो वो पूरी तरह नंब हो गई थी। चारु के कई मेल फ्रेंड्स हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी लाइन क्रॉस की।'
-
Image Source : Instagram
राजीव आगे कहते हैं- 'चारु ने सीक्रेटली मेरे दोस्त से दोस्ती की। तभी से उसके और मेरे बीच में चीजें और भी ज्यादा खराब हो गईं। मैं ये बात बिलकुल बर्दाश्त नहीं कर सकता।' इसी के साथ राजीव ने दावा किया कि चारु उन्हें उनकी बेटी जिआना से दूर कर रही हैं। उनके अनुसार, चारु कई बार उन्हें बेटी जिआना से मिलने से मना कर देती हैं। ऐसे में उनके पास एक ही ऑप्शन बचा है कि वह कोर्ट में इसके लिए फाइट करें।