-
Image Source : Instagram
फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने बीती रात को अपने मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की और जमकर पार्टी की। इस दौरान सिंगर का पूरा परिवार साथ में जश्न मनाता दिखा। सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ के परिवार के सेलिब्रेशन की तस्वीरें छाई हुई हैं।
-
Image Source : Instagram
सोनू कक्कड़ ने भी नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के साथ अपने मां-पापा के खास दिन को सेलिब्रेट किया, जबकि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके टोनी और नेहा के साथ अपना रिश्ता खत्म करने का ऐलान किया था।
-
Image Source : Instagram
नेहा कक्कड़ अपने माता-पिता, भाई टोनू कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ के साथ जश्न में डूबी दिखीं। इस दौरान उनके पति रोहनप्रीत सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। जो कक्कड़ फैमिली के साथ पार्टी एंजॉय करते दिखे।
-
Image Source : Instagram
मालूम हो, पिछले दिनों ही सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ऐलान किया था कि उन्होंने अपने भाई-बहन यानी नेहा और टोनी कक्कड़ के साथ अपना रिश्ता खत्म कर दिया है। हालांकि, बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया।
-
Image Source : Instagram
सोनू कक्कड़ ने अपनी पोस्ट में लिखा था- 'आपको ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरा अपनी बहन नेहा और भाई टोनी कक्कड़ से मेरा अब कोई संबंध नहीं रहा। मैं टैलेंटेड सुपरस्टार नेहा और टोनी से सारे रिश्ते खत्म कर रही हूं। ये फैसला मैंने गहराई से दुखी होने के बाद लिया है।' सोनू कक्कड़ के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस में खलबली मच गई।
-
Image Source : Instagram
हालांकि, पोस्ट के चर्चा में आते ही सोनू कक्कड़ ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई। किसी ने सोनू कक्कड़ के इस पोस्ट को पीआर स्टंट का नाम दे दिया तो किसी का कहना था कि कक्कड़ सिबलिंग्स में कुछ तो अनबन चल रही है।
-
Image Source : Instagram
बता दें कि नेहा कक्कड़ के तीन भाई-बहन हैं और तीनों ही बॉलीवुड में काफी पॉपुलर हैं। सोनू कक्कड़ प्लेबैक सिंगर और गीतकार हैं। बॉलीवुड में भी उनका बड़ा नाम है। उन्होंने 'बाबूजी जरा धीरे चलो', 'ये कसूर', 'ब्लू थीम', 'आली रे साली रे' जैसे प्रोजेक्ट किए हैं।
-
Image Source : Instagram
हिंदी गानों के अलावा सोनू कक्कड़ ने तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और नेपाली गाने भी गाए हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 20 दिसंबर 2006 को नीरज शर्मा से शादी की थी।