Monday, May 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इंटरनेशनल
  4. आखिर क्यों ये महिला खुद को दागती है गर्म लोहे के रॉड से

आखिर क्यों ये महिला खुद को दागती है गर्म लोहे के रॉड से

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 23, 2016 12:43 IST
  • डिंग नाम की इस महिला को कैंसर की बिमारी है जिसका इलाद इस प्रकार से किया जाता है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं।
    डिंग नाम की इस महिला को कैंसर की बिमारी है जिसका इलाद इस प्रकार से किया जाता है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं।
  • जब डिंग के पति को इस बिमारी का पता चला तो वह डिंग को छोड़ कर चला गया यहां तक की वह डिंग के बच्चे को भी ले गया।
    जब डिंग के पति को इस बिमारी का पता चला तो वह डिंग को छोड़ कर चला गया यहां तक की वह डिंग के बच्चे को भी ले गया।
  • हीट थेरेपी से माना जाता है कि गर्म लोहे को बदन पर दागने से कैंसर के घातक सेल्स को खत्म किया जा सकता है। काफी समय से ऐसा करवाने के बाद  उसे राहत मिल रही है। डिंग के पिता बर्तन धोने का काम करते हैं, वह चाहकर भी अपनी बेटी की मदद नहीं कर पाते।
    हीट थेरेपी से माना जाता है कि गर्म लोहे को बदन पर दागने से कैंसर के घातक सेल्स को खत्म किया जा सकता है। काफी समय से ऐसा करवाने के बाद उसे राहत मिल रही है। डिंग के पिता बर्तन धोने का काम करते हैं, वह चाहकर भी अपनी बेटी की मदद नहीं कर पाते।
  • अब डिंग अपने पिता के साथ रहती है। कैंसर का इलाज महंगा होने के कारण वह घर पर ही हीट थेरेपी करवाती है।
    अब डिंग अपने पिता के साथ रहती है। कैंसर का इलाज महंगा होने के कारण वह घर पर ही हीट थेरेपी करवाती है।
  • 28 वर्षीय डिंग लिंफोब्लास्टिक ल्यूकिमिया नाम के एक दुर्लभ कैंसर से पीड़ित है। इस बिमारी का पता उसे 2014 में चला था।
    28 वर्षीय डिंग लिंफोब्लास्टिक ल्यूकिमिया नाम के एक दुर्लभ कैंसर से पीड़ित है। इस बिमारी का पता उसे 2014 में चला था।