भारत ने पहलगाम आतंकी हमले पर एक्शन लेते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत पर ड्रोन, मिसाइलों से हमले किए। हालांकि जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने उसके 11 एयरबेस को तबाह कर दिया। रॉयटर्स ने इंडियन एयरफोर्स के हमलों से बर्बाद हुए पाकिस्तानी एयरबेस बेस की तस्वीरे जारी कर दी हैं। ये तस्वीरें अमेरिका की प्राइवेट सैटेलाइट कंपनी मैक्सार ने स्पेस से ली हैं।
Image Source : ANI
पहली तस्वीर पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस की हैं। सिंध के हैदराबाद शहर के पास का ये पाकिस्तानी एयरबेस 2017 में ही बनकर तैयार हुआ था। 10 मई की सुबह भारत ने भोलारी बेस पर ज़बरदस्त हमला किया था जिसमें भोलारी एयरफोर्स का हैंगर पूरी तरह बर्बाद हो गया। सैटेलाइट तस्वीर में हैंगर की तबाही तो साफ दिख रही है लेकिन इस हैंगर में कितने फाइटर जैट थे इसका पता नहीं लगा है।
Image Source : ANI
ये दूसरी सैटेलाइट तस्वीर सिंध के शहबाज़ एयरबेस की है। जकोबाबाद के शहबाज़ एयरबेस पर भी भारतीय फोर्सेज ने 9 मई की देर रात को अटैक किया था। भारत के हमले से पहले ली गई सैटेलाइट इमेज हैंगर इंटैक्ट है और हमले के बाद की तस्वीर में जकोबाबाद एयरबेस के हैंगर की तबाह हो चुकी छत साफ साफ दिख रही है।
Image Source : ANI
पाकिस्तान को हुए नुकसान का तीसरा सबूत सिंध में सक्खर एयरबेस की तस्वीरें है। सक्खर एयरबेस पर भारत ने 10 मई की सुबह अटैक किया था। भारत के हमले से पहले की सैटेलाइट इमेज में सक्खर का एयरबेस इंटैक्ट दिख रहा है। वहीं, भारत के अटैक के बाद वहां जो भारी नुकसान हुआ उसका अंदाजा हमले के बाद की सैटेलाइट इमेज देखकर हो जाता है।
Image Source : ANI
भारत ने 10 मई की सुबह पाकिस्तान के सबसे हाई प्रोफाइल नूर खान एयरबेस पर भी हमला किया था। नूर खान एयरबेस रावलपिंडी में पाकिस्तानी फौज के हेडक्वार्टर से कुछ ही दूरी पर है। यहां पर पाकिस्तान के स्ट्रैटेजिक एयर एसेस्ट तैनात रहते हैं। नूर खान एयरबेस, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद को एयर कवर देता है। इसकी हिफाजत के लिए पाकिस्तान ने अपना सबसे सोफिस्टिकेटेड एयर डिफेंस रडार सिस्टम लगा रखा है। लेकिन, इसमें से कुछ भी काम नहीं आया।
Image Source : ANI
भारत ने पाकिस्तान के एक और बड़े स्ट्रेटेजिक एयरबेस में भी भारी तबाही मचाई है। मैक्सार ने जो तस्वीरें जारी की हैं उनमें सरगोधा का मुशाफ़ बेस भी शामिल है। मुशाफ़ बेस पर भी पाकिस्तान ने अपने स्ट्रैटेजिक एयर एसेट्स तैनात कर रखे थे। भारत ने 10 मई की सुबह सरगोधा बेस पर अटैक किया जिससे पाकिस्तान एयरफोर्स के लिए ये एयरबेस बिल्कुल बेकार हो गया। सरगोधा के रनवे पर बड़ा सा गड्ढा हो गया। रनवे बर्बाद होने की वजह से सरगोधा में तैनात पाकिस्तान के फाइटर जेट उड़ने के काबिल ही नहीं बचे।