Tuesday, April 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले 4 गेंदबाज, जानिए कौन है सबसे आगे

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले 4 गेंदबाज, जानिए कौन है सबसे आगे

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 28, 2020 21:55 IST
  • क्रिकेट को भलें ही आज कल बल्लेबाजों का खेल क्यों न बोला जाने लगा हो लेकिन इस खेल में गेंदबाजों का हमेशा से अहम योगदान रहा है। ऐसा भी कहा जाता है कि बल्लेबाज मैच को बनाते हैं जबकि गेंदबाजी ही आपकी टीम को मैच जीताते हैं। गेंदबाज अगर रन बचाकर विकेट लेते हैं तो उसे सबसे बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है। लेकिन वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसे गेंदबाज भी रहे हैं जिन्होने काफी रन लुटाएं हैं। 
    Image Source : Getty

    क्रिकेट को भलें ही आज कल बल्लेबाजों का खेल क्यों न बोला जाने लगा हो लेकिन इस खेल में गेंदबाजों का हमेशा से अहम योगदान रहा है। ऐसा भी कहा जाता है कि बल्लेबाज मैच को बनाते हैं जबकि गेंदबाजी ही आपकी टीम को मैच जीताते हैं। गेंदबाज अगर रन बचाकर विकेट लेते हैं तो उसे सबसे बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है। लेकिन वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसे गेंदबाज भी रहे हैं जिन्होने काफी रन लुटाएं हैं। 

  • पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में टॉप पर हैं। वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड अफरीदी के ही नाम है। अफरीदी एक पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज थे। उन्होंने 1996 से 2015 तक 398 वनडे मैच खेले और इस दौरान 17,670 गेंदें फेंकी, जिसमें उन्होंने 13,632 रन खर्च कर डाले। जबकि 395 विकेट हासिल किए।
    Image Source : Getty

    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में टॉप पर हैं। वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड अफरीदी के ही नाम है। अफरीदी एक पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज थे। उन्होंने 1996 से 2015 तक 398 वनडे मैच खेले और इस दौरान 17,670 गेंदें फेंकी, जिसमें उन्होंने 13,632 रन खर्च कर डाले। जबकि 395 विकेट हासिल किए।

  • श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट हैं और वनडे में भी उन्होंने 534 विकेट चटकाए हैं लेकिन वनडे में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में उनका नाम दूसरे नंबर पर है। मुरलीधरन ने 1993-2011 तक 350 वनडे मैच खेले और इस दौरान 18,811 गेंदें फेंकी, जिसमें उन्होंने 12,326 रन दिए।
    Image Source : Getty

    श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट हैं और वनडे में भी उन्होंने 534 विकेट चटकाए हैं लेकिन वनडे में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में उनका नाम दूसरे नंबर पर है। मुरलीधरन ने 1993-2011 तक 350 वनडे मैच खेले और इस दौरान 18,811 गेंदें फेंकी, जिसमें उन्होंने 12,326 रन दिए।

  • इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम है। जयसूर्या एक बल्लेबाज थे लेकिन पार्ट टाइम गेंदबाजी भी  जबरदस्त तरीके से करते थे। जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में कुल 445 मैच खेले और इस दौरान 14,874 गेंदें फेंकी, जिसमें उन्होंने 11,871 रन दिए। जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में 323 विकेट भी चटकाए। मगर रन लुटाने में भी पीछे नहीं रहे हैं। 
    Image Source : Getty

    इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम है। जयसूर्या एक बल्लेबाज थे लेकिन पार्ट टाइम गेंदबाजी भी  जबरदस्त तरीके से करते थे। जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में कुल 445 मैच खेले और इस दौरान 14,874 गेंदें फेंकी, जिसमें उन्होंने 11,871 रन दिए। जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में 323 विकेट भी चटकाए। मगर रन लुटाने में भी पीछे नहीं रहे हैं। 

  • पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम क्रिकेट के महान गेंदबाजों में से एक हैं। उन्हें स्विंग का सुल्तान कहा जाता था। वसीम अकरम ने 1984 से लेकर 2003 तक 356 वनडे मैच खेले और इस दौरान 502 विकेट चटकाए लेकिन काफी रन भी उन्होंने लुटाए। वसीम अकरम ने इन 356 वनडे मैचों में कुल 18,186 गेंदें फेंकी और 11,812 रन दिए। जो कि रण लुटाने के मामले में सबसे आगे हैं।
    Image Source : Getty

    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम क्रिकेट के महान गेंदबाजों में से एक हैं। उन्हें स्विंग का सुल्तान कहा जाता था। वसीम अकरम ने 1984 से लेकर 2003 तक 356 वनडे मैच खेले और इस दौरान 502 विकेट चटकाए लेकिन काफी रन भी उन्होंने लुटाए। वसीम अकरम ने इन 356 वनडे मैचों में कुल 18,186 गेंदें फेंकी और 11,812 रन दिए। जो कि रण लुटाने के मामले में सबसे आगे हैं।