साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप पर है ये भारतीय
साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप पर है ये भारतीय
Written By: Hitesh Jha Published on: October 12, 2025 07:36 pm IST
Image Source : AP
साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स की बात करें तो वहां भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी 36 विकेट के साथ संयुक्त रूप से नंबर -1 पर है। सिराज ने 8 मैचों की 15 पारियों में अब तक 36 विकेट लिए हैं। वहीं ब्लेसिंग मुजरबानी ने 9 मैचों की 13 पारियों में 36 विकेट चटकाए हैं। सिराज का औसत 26.45 का रहा है, वहीं ब्लेसिंग मुजरबानी का औसत 28.63 का रहा है। सिराज इस साल दो बार और मुजरबानी तीन बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं।
Image Source : AP
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अब तक 7 मैचों की 14 पारियों में 29 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका औसत 17.24 और इकॉनमी रेट 3.37 का रहा है। इस साल स्टार्क का एक मैच में बेस्ट प्रदर्शन 7 विकेट लेकर 41 रन का रहा है। स्टार्क इस साल अब तक टेस्ट में सिर्फ एक बार पांच विकेट हॉल ले पाए हैं।
Image Source : AP
ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इस साल अब तक 6 मैच खेले हैं और वहां उन्होंने 11 पारियों में 24 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका औसत 24.04 और इकॉनमी रेट 3.32 का रहा है। इस साल एक टेस्ट मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 135 रन देकर 7 विकेट का रहा है।
Image Source : AP
वेस्टइंडीज के जोमेल वॉरिकन 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने इस साल टेस्ट में 23 विकेट अपने नाम किए हैं। ये कारनामा उन्होंने 6 मैचों की 8 पारियों में किया है। इस दौरान उनका औसत 18.34 और इकॉनमी रेट 2.72 का रहा है। इस साल वॉरिकन का एक टेस्ट मैच में बेस्ट प्रदर्शन 101 रन देकर 10 विकेट का रहा है।
Image Source : AP
वॉरिकन के साथी खिलाड़ी शमार जोसेफ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। जोसेफ ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 3 मैचों की 6 पारियों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 14.95 के औसत से 22 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.18 का रहा है। जोसेफ का एक टेस्ट मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन 133 रन देकर 9 विकेट का रहा है। वह इस साल एक बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं।