श्रेयस अय्यर बनाम विराट कोहली, 70 वनडे मैचों के बाद ऐसा था दोनों का रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर बनाम विराट कोहली, 70 वनडे मैचों के बाद ऐसा था दोनों का रिकॉर्ड
Written By: Hitesh Jha Published on: October 06, 2025 06:31 pm IST
Image Source : PTI
भारतीय टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। श्रेयस अय्यर और विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ी इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। सी सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया हैं वहीं विराट कोहली बतौर खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच हम आपको बताएंगे कि 70-70 वनडे मैचों के बाद दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड कैसा है।
Image Source : PTI
श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने वनडे करियर में कुल 70 मुकाबले खेले हैं तो वहीं विराट कोहली 302 वनडे मैच खेल चुके हैं। ऐसे में हम आपको श्रेयस अय्यर और विराट कोहली का वनडे में 70-70 मुकाबलों के बाद बल्ले से रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने 70 वनडे मैचों में 48.22 के औसत से कुल 2845 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने 70 वनडे मैचों में 45.17 के औसत से 2620 रन बनाए थे।
Image Source : PTI
श्रेयस अय्यर का वनडे में अब तक बल्ले से काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 70 मुकाबलों में खेलते हुए 5 शतकीय और 22अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। विराट कोहली की बात करें तो इस मामले में उन्होंने 70 वनडे मैचों में 7 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
Image Source : PTI
श्रेयस अय्यर की गिनती वनडे फॉर्मेट के आक्रामक प्लेयर्स में की जाती है,जो जरूरत पड़ने पर बड़ा-बड़ा शॉट खेलना जानते हैं। अय्यर ने अब तक 70 वनडे मैचों में 262 चौके लगाए हैं इस दौरान वह 72 छक्के भी लगाने में कामयाब रहे हैं। वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 70 वनडे मैचों में 249 चौके लगाए थे इस दौरान उनके बल्ले से 15 सिक्स भी देखने को मिले थे।
Image Source : PTI
श्रेयस अय्यर और विराट कोहली दोनों ही बल्लेबाजों के वनडे फॉर्मेट में हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो वहां अय्यर का 70 वनडे मैचों के बाद एक मैच में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 128 रन है। वहीं विराट कोहली का 70 वनडे मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रनों का था।
Image Source : PTI
अब बात करते हैं विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के स्ट्राइक रेट को लेकर। 70 वनडे मैचों के बाद श्रेयस अय्यर का स्ट्राइक रेट 100 का है। वहीं इतने ही मैचों के बाद विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 82.96 का था। इसका मतलब साफ है कि तेज गति से रन बनाने के मामले में श्रेयस अय्यर विराट कोहली से काफी आगे हैं।