Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. अंबाला में बीएसपी नेता हरविलास रज्जुमाजरा की गोली मारकर हत्या, तीन लोग घायल

अंबाला में बीएसपी नेता हरविलास रज्जुमाजरा की गोली मारकर हत्या, तीन लोग घायल

फायरिंग में घायल तीनों लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Niraj Kumar Published : Jan 24, 2025 23:26 IST, Updated : Jan 25, 2025 6:30 IST
बीएसपी नेता हरविलास...
Image Source : INDIA बीएसपी नेता हरविलास रज्जुमाजरा पर हमला

अंबाला के नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से हालिया विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी रहे हरविलास रज्जुमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि अज्ञात हमलावरों ने बसपा नेता पर जानलेवा हमला कर दिया। हरविलास रज्जुमाजरा की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। हमले में हरविलास की जहां मौत हो गई है वहीं उनके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में घायल तीनों लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

फायरिंग का वीडियो आया सामने

वहीं फायरिंग के वक्त का एक वीडियो भी सामने आया है। चंद सेकेंड के इस वीडियो में गोलीबारी की आवाज आ रही है और कुछ लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, शाम करीब 7:20 बजे हरविलास, पुनीत और गुगल नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया पार्क के गेट नंबर-1 के सामने कार में बैठे थे। इसी दौरान कुछ बदमाश वहां आए और उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। बदमाशों के जाने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

हरबिलास अपने गांव रज्जू माजरा में राधे फार्म नाम से बैंक्वेट हॉल चलाते थे और वह खेती-बाड़ी भी करते थे। उन पर हमला किसने किया और क्यों किया। इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है।

बसपा प्रमुख ने की आलोचना

बहुजन समाज पार्टी के हरियाणा प्रमुख धर्मपाल तिगरा ने हरबिलास पर हुए हमले की आलोचना करते हुए कहा, “हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं, जिसने भी यह किया है वह बहुत गलत है और उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए। राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। पूरे प्रदेश में गोली चलना आम बात हो गई है। असामाजिक तत्वों के अंदर अब कानून का कोई डर नहीं रह गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement