Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. भाजपा vs कांग्रेस: हरियाणा में किसके मैनिफेस्टो में कितना दम, यहां देखें क्या है वादा

भाजपा vs कांग्रेस: हरियाणा में किसके मैनिफेस्टो में कितना दम, यहां देखें क्या है वादा

भाजपा vs कांग्रेस: हरियाणा में किसके मैनिफेस्टो में कितना दम, यहां देखें क्या है वादा

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Sep 19, 2024 13:58 IST, Updated : Sep 19, 2024 13:58 IST
Haryana assembly elections 2024- India TV Hindi
Image Source : PTI हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024

हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। आगामी 5 अक्टूबर की तारीख को हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए वोटिंग होगी। इस बार भी हरियाणा का मुकाबला मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच दिखाई दे रहा है। दोनों दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही दोनों ही पार्टियों ने अपना चुनावी घोषणापत्र यानी मैनिफेस्टो भी जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही अपने घोषणापत्र में कौैन से वादे किए हैं। 

कांग्रेस ने की सात गारंटी की घोषणा

  • 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 25 लाख रुपये का तक मुफ्त चिकित्सा उपचार 
  • 18 से 60 साल की उम्र की महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये देने और हर परिवार को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया। 
  • युवाओं का सुरक्षित भविष्य’ गारंटी के तहत दो लाख पक्की सरकारी नौकरियां देने और राज्य को नशामुक्त बनाने का वादा किया। 
  • सरकार बनने पर वृद्धों, दिव्यांगों और विधवाओं को प्रतिमाह छह-छह हजार रुपये की पेंशन , पुरानी पेंशन योजना की बहाली
  •  जाति आधारित सर्वेक्षण कराने और ओबीसी क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख रुपये तक बढ़ाने का वादा 
  • एमएसपी की कानूनी गारंटी और फसल नष्ट होने पर तत्काल मुआवजा सुनिश्चित करने का वादा किया। 
  • गरीब परिवारों को 100 गज के भूखंड और 3.5 लाख रुपये की लागत वाले दो कमरे के घर की सुविधा

इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार आने पर किसान आंदोलन में शहीद किसानों की याद में हम हरियाणा में एक स्मारक बनाएंगे और उनके बच्चों को नौकरी भी देंगे।

भाजपा लेकर आई 20 सूत्रीय कार्यक्रम

  • सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2,100 रुपये
  • IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन
  • चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 25 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा।
  • 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद
  • 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खचर्ची पक्की सरकारी नौकरी
  • 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास
  • सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस और सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त
  • हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी
  • हर घर गृहणी योजना तहत 500 रुपये में सिलेंडर
  • अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर
  • हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी
  • भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत
  • भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत
  • छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड
  • DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि
  • भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति
  • सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी
  • हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे
  • दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क

ये भी पढ़ें- अग्निवीरों के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान, दी युवाओं को नौकरी की गारंटी

"जिनके खुद के खाते खराब, वो ले रहे हमारा हिसाब", CM सैनी का शायराना अंदाज में तंज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement