Tuesday, July 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. रातों-रात कब्ज की समस्या हो जाएगी दूर, सुबह उठते ही साफ हो जाएगा पेट, सोने से पहले कर लें ये उपाय

रातों-रात कब्ज की समस्या हो जाएगी दूर, सुबह उठते ही साफ हो जाएगा पेट, सोने से पहले कर लें ये उपाय

Quick Remedy For Constipation: सुबह उठकर अगर पेट अच्छी तरह से साफ न हो तो दिनभर आलस और पेट में भारीपन महसूस होता रहता है। लंबे समय तक ऐसा रहने से कब्ज की समस्या पैदा हो जाती है। ऐसे में कब्ज को दूर करने के लिए रात में ये आसान उपाय कर लें।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jun 13, 2025 6:30 IST, Updated : Jun 13, 2025 6:30 IST
कब्ज दूर करने के उपाय
Image Source : FREEPIK कब्ज दूर करने के उपाय

अनहेल्दी लाइफस्टाइल का जिक्र हम रोज करते हैं, जो जाने-अनजाने में कई बीमारियों का कारण बन रही है। इन्हीं में से एक बीमारी है कब्ज, पिछले कुछ सालों में लोगों को कब्ज की समस्या काफी परेशान करने लगी है। सुबह उठकर पेट साफ नहीं होता जिससे पूरा दिन खराब हो जाता है। कब्ज रहने पर पेट में भारीपन और दिनभर आलस जैसा छाया रहता है। कई बार बार-बार मल त्याग की कोशिश करने से कमजोरी भी महसूस होने लगती है। अगर आपको भी कब्ज की समस्या रहती है और सुबह उठकर ठीक से पेट साफ नहीं होता है तो इसके लिए खाने-पीने में बदलाव करें। 

कब्ज को दूर भगाने के लिए सौंफ काफी असरदार घरेलू उपाय माना जाता है। स्वामी रामदेव भी इस बात को मानते हैं कि सौंफ में पाए जाने वाले तत्व पेट साफ करने और कब्ज दूर करने में मदद करते हैं। रात में सौफ का सेवन करने से पाचन संबंधी समस्याओं को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। सौंफ पेट की समस्याओं को दूर करने में बेहतरीन असर करती है। सौंफ के बीज एनेटोल से भरपूर होते हैं। जो सूजन-रोधी और रोगाणुरोधी तत्व के रूप में काम करता है। सौंफ पाचन को दुरुस्त करने में असरदार होती है। इसमें भरपूर फाइबर पाया जाता है जो मल त्याग को कंट्रोल करने, कब्ज को दूर करने में मदद करता है।

कब्ज में असरदार सौंफ

जिन लोगों को कब्ज की समस्या रहती है उन्हें रात के खाने के बाद 1 चम्मच सौंफ का सेवन जरूर करना चाहिए। सौंफ खाने से पेट का भारीपन कम होता है और गैस-एसिडिटी की समस्या भी दूर होती है। खाना खाने के बाद जब पेट हल्का रहता है तो इससे नींद भी अच्छी आती है और सुबह आप खुद को तरोताजा महसूस करते हैं।

सौंफ खाने के फायदे 

अच्छी नींद आएगी- सौंफ में मैग्नीशियम नामक तत्व होता है, जो मांसपेशियों को आराम देता है और नींद के लिए अनुकूल वातावरण बनाता है। रात को सोने से पहले सौंफ खाने से शरीर का तनाव स्तर कम होता है और दिमाग शांत रहता है। जिससे नींद बेहतर होती है। इससे आप दिनभर खुद को एनर्जेटिक फील करते हैं।

कब्ज दूर और पेट साफ- रात में 1 चम्मच सौंफ खाने से अगर दिन पेट अच्छी तरह साफ हो जाता है। फाइबर से भरपूर होने की वजह से सौंफ मल त्याग को सुचारू रखने में मदद करती है। ऐसे में लोगों को कब्ज से राहत मिलती है। सौंफ आंतों में खाने को बेहतर तरीके से पहुंचाने और सुबह पेट को खाली करने में मदद करती है। 

सांसों से आने वाली बदबू होगी दूर- सौंफ खाने से न सिर्फ पेट और पाचन अच्छा होता है बल्कि सांसों से आने वाली बदबू भी दूर होती है। ओरल हेल्थ के लिए सौंफ को अच्छा माना जाता है। इसमें नेचुरल एंटी बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो मुंह में मौजूद खराब बैक्टीरिया को खत्म कर देते हैं। खाने के बाद सौंफ को माउथ फ्रेशन की तरह इस्तेमाल किया जाता है। 

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।) 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement