Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. स्वामी रामदेव के पास है मोटापे का कारगर इलाज, आप भी हैं ग्रस्त तो जरूर अपनाएं

स्वामी रामदेव के पास है मोटापे का कारगर इलाज, आप भी हैं ग्रस्त तो जरूर अपनाएं

स्वामी रामदेव के ये टिप्स मोटापे की समस्या को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही ये डाइट से जुड़ी बीमारियों से बचाते हैं जिससे आपको दूसरी समस्याएं नहीं होती हैं।

Written By : Pankaj Kumar Edited By : Pallavi Kumari Published : Feb 10, 2024 13:14 IST, Updated : Feb 10, 2024 13:14 IST
obesity- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL obesity

मौसम करवट बदल रहा है। कोहरा छटने लगा है। सर्द हवा के बीच, दिन में खिली-खिली धूप। गर्माहट का एहसास कराने लगी है और ऐसे में अब होगा ये कि हफ्ते-दस दिन में लोग मोटे-मोटे स्वेटर जैकेट्स पैक करेंगे। टी शर्ट-स्लीवलेस शर्ट्स में अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते दिखेंगे। बात तो ठीक है आपकी लेकिन उनका क्या होगा जिन्होंने पूरी सर्दी खा-खाकर अपने शरीर को बेडौल बना लिया है और उनकी फिटनेस भी खत्म हो गई है। उनको तो अपना मोटा पेट दिखने का डर सताने लगा होगा। 

पोल खुलने का डर तो, बिल्कुल है। लेकिन,  हम हैं ना उनकी मदद के लिए। देखिए, घबराने की कोई बात नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि सर्दी खत्म होते-होते आपका फिगर ट्रैक पर आ जाए। फिटनेस भी पहले जैसी हो तो, आज से ही हमारे साथ अपने मिशन की शुरुआत कर दीजिए। और इसके लिए सबसे पहले कुछ फिटनेस टेस्ट करने की जरुरत होगी पहला है बैलेंस टेस्ट कम से कम 45 सेकंड तक एक पैर पर खड़े हों। दूसरा है मोबिलिटी टेस्ट, इसके लिए सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं अब पैरों को क्रॉस कर बिना कोई सहारा लिए बैठें और फिर खड़े हो जाएं। 

तीसरा है स्टेमिना टेस्ट। इसके लिए 1 मील दौड़कर देखें और इसे पूरा करने के लिए 10 मिनट का टारगेट रखें।  फिटनेस और परफेक्ट बॉडी के लिए चौथा टेस्ट है। ग्रिप स्ट्रेंथ इसके लिए आपको 30 सेकंड तक लटकना होगा। इन चारों टेस्ट से होगा ये कि सबसे पहले आपको अपनी फिटनेस का लेवल समझ आएगा और फिर इस टारगेट को एचीव करने के लिए आपको योगगुरु स्वामी रामदेव के बताए योगाभ्यास-प्राणायाम और डाइट प्लान को फॉलो करना होगा। 

जिससे 10 दिन के अंदर आप आसानी से 10 किलो फैट बर्न कर सकते हैं। और एक बार वजन घट गया तो समझिए हाई कोलेस्ट्रॉल, बीपी, हार्ट प्रॉब्लम, डायबिटीज, फैटी लिवर और आर्थराइटिस जैसी बीमारियों का खतरा भी दूर हो जाएगा। और फिर ढीले कपड़े पहनकर वजन छुपाने की नौबत भी नहीं आएगी तो चलिए योगगुरु के वेटलॉस मंत्र से मोटापे का अंत करते हैं। 

आखिर क्यों दी जाती है खाली पेट लहसुन खाने की सलाह? कारण जान सही तरीके से खाएं

मोटापे की वजह 

खराब लाइफस्टाइल

फास्टफूड
कार्बोनेटेड ड्रिंक
मानसिक तनाव

वर्कआउट की कमी

दवाओं के साइड इफेक्ट
नींद की कमी

मोटापा घटेगा, रामबाण उपाय

सुबह नींबू-पानी पीएं
लौकी का सूप-जूस लें
खाने से पहले सलाद खाएं 

रात में रोटी-चावल, खाने से बचें

डिनर 7 बजे से पहले करें
खाने के 1 घंटे बाद पानी पीएं 

मोटापा घटाएं, आजमाएं

अदरक-नींबू की चाय पीएं 
अदरक फैट कंट्रोल करती है 

मोटापा घटाएं, त्रिफला आजमाएं

रात में 1 चम्मच त्रिफला गर्म पानी से लें 
त्रिफला डायजेशन बेहतर करता है 
वजन कम होता है 

मोटापा घटाएं, दालचीनी आजमाएं

3-6 ग्राम दालचीनी लें
200 ग्राम पानी में उबालें 
1 चम्मच शहद मिलाकर पीएं 

6 प्रकार की होती है किशमिश, जान लें लाल-हरी और काली-पीली में से कौन सी किस समस्या में खाएं

वजन होगा कंट्रोल, जीवन में बदलाव लाएं

लिफ्ट की जगह सीढ़ियां चढ़ें
बार-बार कॉफी-चाय ना पीएं
चिप्स, बिस्किट, केक से बचें
भूख लगने पर पहले पानी पीएं 
खाने-सोने में 3 घंटे का गैप रखें 

सुबह जल्दी कैसे उठें 

अपना टाइम टेबल बनाएं
सोने का टाइम फिक्स करें 
खुद को चैलेंज करें 
रात में पानी पीकर सोएं 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement