Saturday, May 04, 2024
Advertisement

बिहार के सीतामढ़ी में CAA को लेकर बवाल, दो गुट आपस में भिड़े

बिहार के सीतमाढ़ी में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जमकर बवाल हुआ। प्रदर्शन के दौरान दो गुटों में जमकर लाठियां चलीं, जिसमें कई लोगों घायल हो गए।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 29, 2020 17:32 IST
Bihar CAA- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बिहार के सीतामढ़ी में CAA को लेकर बवाल

सीतामढ़ी। बिहार के सीतमाढ़ी में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जमकर बवाल हुआ। प्रदर्शन के दौरान दो गुटों में जमकर लाठियां चलीं, जिसमें कई लोगों घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भी बुधवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर हुई झड़प के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति को चोट आई है। पुलिस ने कहा कि इस घटना में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हालांकि, अनाधिकारिक सूत्र घायलों की संख्या तीन बता रहे हैं। यह हिंसा जलंगी में सीएए को लेकर दो समूहों के बीच हुई बहस के बाद हुई। जलंगी, कोलकाता से 200 किमी दूर है। मृतकों व घायलों को गोली लगी है। सूत्रों ने कहा कि सीएए व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध को लेकर सुबह 9.30 बजे से साहेबनगर इलाके में सड़क जाम किया गया था। एक अन्य समूह के इलाके में पहुंचने पर झड़प शुरू हुई। झड़प के दौरान कई राउंड गोलियां चलाई गईं और कई वाहनों में तोड़-फोड़ की गई व आग लगा दी गई। लोकल रेजिडेंट फोरम ने सड़क जाम का आयोजन किया। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस व इसके नेता तहिरूद्दीन शेख पर हमला करने का आरोप लगाया। लेकिन तृणमूल ने आरोप से इनकार किया और हिंसा के लिए माकपा व कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

इनपुट- IANS

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement