Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुजरात: सूरत के रोड पर लड़की का हंगामा, हाथ में तलवार लेकर लोगों को धमकाया

गुजरात: सूरत के रोड पर लड़की का हंगामा, हाथ में तलवार लेकर लोगों को धमकाया

सूरत की सड़क पर दिनदहाड़े खौफ और दहशत फैला रही ये लेडी डॉन अकेली नहीं है बल्कि इसका पूरा गैंग है। नशे में धुत नजर आ रही लेडी डॉन अश्मिता को उसके शागिर्द हटा भी रहे है लेकिन वो किसी एक की सुनने को तैयार नहीं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 07, 2018 11:10 IST
Gujarat-Lady-don-threatening-people-in-Surat-video-goes-viral- India TV Hindi
गुजरात: सूरत के रोड पर लड़की का हंगामा, हाथ में तलवार लेकर लोगों को धमकाया

नई दिल्ली: गुजरात में इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक लेडी डॉन हाथों में तलवार लेकर लोगों में दहशत फैला रही है। हैरानी की बात ये है कि वो सड़क पर कभी अकेली नहीं निकलती बल्कि अक्सर अपने गैंग के साथ वो लोगों को डराती धमकाती है। बला सी खूबसूरत इस लड़की को पहली नज़र में जो भी देखे वो इसका दीवाना हो जाए लेकिन जब आप इस लड़की की हकीकत जानेंगे तो आपके भी होश उड़ जाएंगे।

इस लेडी डॉन का नाम है अश्मिता बा गोहिल जिसकी खुराफात और दहशत का सबसे नया सबूत मिला है गुजरात के शहर सूरत से। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सूरत के वराछा इलाके में लेडी डॉन अश्मिता हाथ में तलवार लेकर लोगों को डरा रही है। दिनदहाड़े बीच सड़क वो लोगों को तलवार लेकर दौड़ाती दिख रही है। अगर कोई विरोध करने की कोशिश करता है तो वो तलवार से हमला करती है। सोशल मीडिया पर वायरल करीबन दो मिनट के इस वीडियो में ये लेडी डॉन हाथों में तलवार लहराती रही और वहां मौजूद लड़कों को डराती रही।

सूरत की सड़क पर दिनदहाड़े खौफ और दहशत फैला रही ये लेडी डॉन अकेली नहीं है बल्कि इसका पूरा गैंग है। नशे में धुत नजर आ रही लेडी डॉन अश्मिता को उसके शागिर्द हटा भी रहे है लेकिन वो किसी एक की सुनने को तैयार नहीं। पुलिस के डर से बेखौफ ये लेडी डॉन चिल्ला-चिल्ला कर लोगों को धमका रही है। गैंग में लेडी डॉन अश्मिता का आशिक संजय भूरा भी मौजूद है जिसके हाथ में चाकू है। लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने भी चाकू से हमला कर दिया।

Gujarat-Lady-don-threatening-people-in-Surat-video-goes-viral

गुजरात: सूरत के रोड पर लड़की का हंगामा, हाथ में तलवार लेकर लोगों को धमकाया

संजय भूरा 2016 में एक मर्डर के केस में जेल की हवा खा चुका है और अभी बेल पर रिहा हुआ है लेकिन बाहर निकलते ही ये लेडी डॉन के साथ मिलकर एक बार फिर दहशत फैलाने के लिए निकल पड़ा। मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे मगर कोई इस लड़की के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। आखिर इस लड़की ने अपने साथी लड़के के साथ बाकी लड़कों को सड़क पर ही दौड़ा दिया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल के बाद यह पुलिस के पास पहुंचा जिसके बाद सूरत पुलिस कमिश्नर ने इस घटना में जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा का कहना है कि अगर इस मामले में उनकी पुलिस दोषी होगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement