Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुटखा घोटाला: तमिलनाडु के मंत्री, डीजीपी के आवास पर छापेमारी

गुटखा घोटाला: तमिलनाडु के मंत्री, डीजीपी के आवास पर छापेमारी

स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर के अलावा राज्य के डीजीपी राजेन्द्रन के घर पर भी छापेमारी की जा रही है। इसके अलवा कई पूर्व पुलिस अफसरों के घर पर भी तलाशी जारी है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 05, 2018 12:39 IST
गुटखा घोटाला: तमिलनाडु के मंत्री, डीजीपी के आवास पर छापेमारी- India TV Hindi
Image Source : PTI गुटखा घोटाला: तमिलनाडु के मंत्री, डीजीपी के आवास पर छापेमारी

चेन्नई: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को गुटखा घोटाला मामले में तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) टी.के. राजेंद्रन के आवास सहित 30 स्थानों पर छापेमारी की। सीबीआई के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक पूरे राज्य में छापे मारे जा रहे हैं लेकिन अधिकारियों ने किसी खास जगह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उनका कहना है कि इससे छापेमारी पर असर पड़ सकता है।

स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर के अलावा राज्य के डीजीपी राजेन्द्रन के घर पर भी छापेमारी की जा रही है। इसके अलवा कई पूर्व पुलिस अफसरों के घर पर भी तलाशी जारी है। छापेमारी के दौरान क्या बरामद हुआ है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

गुटखा घोटाले का ये मामला 8 जुलाई 2017 को सामने आया जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स चोरी के शक में एक गुटखा कंपनी के मालिक के घर में छापेमारी की। इन पर लगभग 250 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप था। गुटखा कंपनी के मालिक के घर के अलावा गोदाम और ऑफिस पर छापा मारा गया था। छापे के दौरान अधिकारियों को एक डायरी मिली थी, जिसमें उन लोगों के नाम थे, जिन्हें कथित तौर पर पैसे दिए गए थे। इनमें से एक नाम राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का भी था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement