Friday, April 19, 2024
Advertisement

'तुमने उसे मारा जो कश्मीर से प्यार करता था', आतंकियों के नाम शहीद के परिवार का खुला खत

ये पोस्ट आतंकियों के लिए खुला खत है। इस खुले खत में इम्तियाज के घरवालों ने लिखा,'तुम लोगों ने एक व्यक्ति को मार डाला जो कश्मीर से प्यार करता था, आओ और हम सभी को मार डालो।'

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 30, 2018 9:06 IST
Jammu and Kashmir: Slain police official Imtiyaz Ahmad Mir’s family open letter to terrorists- India TV Hindi
'तुमने उसे मारा जो कश्मीर से प्यार करता था'

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में रविवार को पुलिस के जवान इम्तियाज अहमद मीर की आतंकियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या उस वक्त हुई जब पुलिस सब इंस्पेक्टर इम्तियाज अपने परिवार से मिलने अपने गांव जा रहे थे। इम्तियाज की हत्या से उनकी मां-पिता, भाई-बहन सब आहत हैं। इम्तियाज का परिवार आतंकियों से सवाल कर रहा है कि आखिर क्यों उन्होंने उनको मार डाला। इम्तियाज की परिवार ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है।

ये पोस्ट आतंकियों के लिए खुला खत है। इस खुले खत में इम्तियाज के घरवालों ने लिखा,'तुम लोगों ने एक व्यक्ति को मार डाला जो कश्मीर से प्यार करता था, आओ और हम सभी को मार डालो।'

दहशतगर्दों हमें भी मार डालो

पोस्ट में लिखा गया है, ‘’तुम लोगों ने एक बूढ़ी मां के प्यारे और एक बूढे बाप के आज्ञाकारी बेटे की हत्या की है। तुम लोगों ने एक ऐसे भाई को मार डाला, जो अपने भाई और बहन का एकमात्र सहारा था। तुम लोगों ने उस लड़की के हर सपने को मार डाला, जो शादी करना चाहती थी। तुमने एक ऐसे इंसान को मारा दिया, जो खुदा से डरता था। वो हमेशा वक्त पर नमाज़ पढ़ता था। वो रमज़ान के महीने में एक रोज़ा तक नहीं छोड़ता था।‘’

Jammu and Kashmir: Slain police official Imtiyaz Ahmad Mir’s family open letter to terrorists

'तुमने उसे मारा जो कश्मीर से प्यार करता था'

पोस्ट में आगे लिखा गया है, ‘’तुम लोगों ने उस व्यक्ति की हत्या की जिसके सूफी विचार थे। वो ऐसा व्यक्ति था जो सूफीवाद को खूब पढ़ता था। जो काल मार्क्स और हर अलग विचारधारा को पढ़ता था। सबसे अहम बात कि तुम लोगों ने एक ऐसे शख्स को मार डाला, जो कश्मीर और उसके लोगों को बेहद प्यार करता था जिसकी एकमात्र इच्छा खुशहाल कश्मीर को देखना था।‘’ 

इस भावुक पत्र में लिखा है, ‘’हम दहशतगर्दों से पूछना चाहते हैं तुमने हम सबको क्यों नहीं मार दिया? आओ हमें भी मार दो, हम इम्तियाज़ के बिना नहीं रह सकते।‘’ बता दें कि एसआई इम्तियाज अहमद मीर का शव जिले के वाहीबुग इलाके में बरामद किया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement