नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में कोलकाता के चिंगडी घाटा इलाके में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत के बाद बवाल हो गया है। गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और एक बस को आग के हवाले कर दिया। हादसे के बाद गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर पत्थरबाजी की। हालात को काबू करने आई पुलिस के साथ भी भीड़ की झड़प हो गई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।