Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सूत्र: लोकसभा में हंगामे से स्पीकर बेहद नाराज, मिलने आए कांग्रेस सांसदों से कहा- सदन में ऐसे नहीं चलेगा

सूत्र: लोकसभा में हंगामे से स्पीकर बेहद नाराज, मिलने आए कांग्रेस सांसदों से कहा- सदन में ऐसे नहीं चलेगा

सूत्रों की मानें तो लोकसभा में आज हुए हंगामे से स्पीकर ओम बिरला बेहद नाराज हैं। उन्होंने मिलने आए कंग्रेस सांसदों से कहा सदन में ऐसे नहीं चलेगा

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 25, 2019 15:55 IST
Om Birla- India TV Hindi
Image Source : PTI सूत्र: लोकसभा में हंगामे से स्पीकर बेहद नाराज

नई दिल्ली। महाराष्ट्र मुद्दे पर कांग्रेस सहित विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्रवाई दो बार के स्थगन के बाद दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर दिनभर के लिये स्थगित कर दी गई।  सूत्रों की मानें तो लोकसभा में आज हुए हंगामे से स्पीकर ओम बिरला बेहद नाराज हैं। उन्होंने मिलने आए कंग्रेस सांसदों से कहा सदन में ऐसे नहीं चलेगा

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस सांसदों ने कहा था कि सदन में पहले भी पोस्टर बैनर दिखाए गए, इस पर स्पीकर ने कहा जो भी हुआ हो, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। लोकसभा स्पीकर इस बात से दुखी भी थे कि हंगामे की वजह से लोकसभा की करवाई स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा स्पीकर ने संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और कांग्रेस नेताओं के सामने कठोर शब्दों मे कहा कि पुरानी गलत परंपरा हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी दल का कोई भी नेता हो अगर पोस्टर बैनर लेकर सदन में आएगा तो सख्त करवाई होगी। सूत्रों ने बताया कि अगर लोकसभा में आगे भी हंगामा हुआ तो स्पीकर बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं।

भाजपा ने लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों के आचरण की आलोचना की (भाषा)

भाजपा ने सोमवार को लोकसभा में हंगामा करने वाले कांग्रेस सांसदों के आचरण की आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि सभी दलों को संसद की पवित्रता और महान परंपरा को बनाने रखने के लिये साथ आना चाहिए। विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से बातचीत में लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘ महाराष्ट्र में भाजपा ने नहीं बल्कि कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की।’’

गौरतलब है कि महाराष्ट्र मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे और पार्टी के दो सदस्यों हिबी इडेन एवं टी एन प्रतापन तथा मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की के बाद सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही कांग्रेस सदस्य नारेबाजी करते और पोस्टर लिए हुए आसन के निकट पहुंच गए।

इडेन और प्रतापन ने बड़ा पोस्टर ले रखा था जिस पर ‘स्टॉप मर्डर ऑफ डेमोक्रेसी’ लिखा था। प्रश्नकाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पूरक प्रश्न पूछने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने प्रश्न पूछने से इनकार करते हुए कहा, ‘‘महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है। ऐसे में प्रश्न पूछने का कोई मतलब नहीं है।’’ विधि मंत्री ने जोर दिया कि महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को देवेन्द्र फड़णवीस के नेतृत्व में बहुमत मिला लेकिन कांग्रेस ने शिवसेना से हाथ मिलाकर इसे चुराने का काम किया। उन्होंने कहा कि यह ‘‘राजनीतिक लालच और अवसरवाद’’ है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement