Friday, April 26, 2024
Advertisement

कांग्रेस के मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने दी BJP विधायक को जान से मारने की धमकी, MLA रघुवंशी ने लगाया आरोप

भाजपा के विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने आरोप लगाया है कि एक बैठक के दौरान शिवपुरी जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: November 19, 2019 19:07 IST
भाजपा के विधायक...- India TV Hindi
भाजपा के विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी

शिवपुरी (मध्य प्रदेश): भाजपा के विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने आरोप लगाया है कि एक बैठक के दौरान शिवपुरी जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस बैठक में रघुवंशी ने मेडिकल कॉलेज का नामकरण महात्मा गांधी के नाम पर करने की बात कही थी जो कि कथित तौर पर मंत्री तोमर को नागवार गुजरी। हालांकि, मंत्री तोमर ने भाजपा विधायक के आरोपों को निराधार बताते हुए उन्हें नकार दिया। 

यह वाकया सोमवार शाम शिवपुरी में जिला योजना समिति की बैठक के दौरान हुआ। शिवपुरी जिले के कोलारस से भाजपा विधायक रघुवंशी ने आरोप लगाया कि स्थानीय मेडिकल कॉलेज का नाम दिवंगत कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया के बजाय इसका नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखे जाने का सुझाव उन्होंने रखा था। 

इस पर मंत्री तोमर द्वारा उन्हें धमकी दी गई। रघुवंशी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का नामकरण माधवराव सिंधिया के नाम पर करने के प्रस्ताव पर मेरी सहमति नहीं थी और मैंने सुझाव दिया कि इसका नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा जाना चाहिये क्योंकि पूरी दुनिया उनकी 150 वीं जयंती मना रही है। लेकिन, तोमर इससे सहमत नहीं थे। 

भाजपा विधायक ने आरोप लगाया, ‘‘बैठक में सभी लोगों के सामने मंत्री ने मुझे जान से मारने की धमकी दी और गद्दार भी कहा। अगर मेरे साथ कुछ हुआ तो तोमर जिम्मेदार होंगे। मैं राज्य सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी मुझे सुरक्षा मुहैया कराने के लिए लिख रहा हूं।’’ उधर, शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री तोमर ने मीडिया को बताया कि बैठक के दौरान ऐसी कोई घटना नहीं हुई। 

तोमर ने कहा, ‘‘बैठक में सर्वसम्मति से माधवराव सिंधिया के नाम पर स्थानीय मेडिकल कॉलेज के नाम का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में कुछ भी ऐसा नहीं (जैसा कि भाजपा विधायक द्वारा कहा जा रहा है) हुआ। ये आरोप बेबुनियाद हैं। बैठक में मौजूद एक जनपद पंचायत सदस्य रामकली चौधरी ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी घटना की जानकारी नहीं है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement