नई दिल्ली। अभिनेत्री से नेता बनीं तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां सोमवार को शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए नहीं पहुंचीं, उन्हें श्वास संबंधी तकलीफ है और इसके उपचार के लिए उन्हे रविवार को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। नुसरत जहां 2019 के लोकसभा चुनाव को जीतकर पहली बार सांसद बनी हैं। नुसरत जहां पश्चिम बंगाल की बसीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंची हैं।