Friday, May 03, 2024
Advertisement

PM मोदी ने फोन कर पीवी सिंधू को दी कांस्य पदक जीतने पर बधाई, भारत का गर्व बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक के महिला बैडमिंटन एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर पीवी सिंधू को बधाई दी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 01, 2021 20:10 IST
PM मोदी ने फोन कर पीवी सिंधू को दी कांस्य पदक जीतने पर बधाई, भारत का गर्व बताया- India TV Hindi
Image Source : PTI PM मोदी ने फोन कर पीवी सिंधू को दी कांस्य पदक जीतने पर बधाई, भारत का गर्व बताया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक के महिला बैडमिंटन एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर पीवी सिंधू को बधाई दी और कहा कि वह न सिर्फ भारत की गर्व हैं, बल्कि सबसे उत्कृष्ट ओलंपिक खिलाड़ियों में से एक भी हैं। बाद में प्रधानमंत्री ने फोन पर सिंधू से बात की और उन्हें बधाई दी। 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हम सभी पी वी सिंधू के उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रफुल्लित हैं। तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई। वह भारत की गर्व हैं और सबसे उत्कृष्ट खिलाड़ियों में से एक हैं।’’ 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में बताया कि प्रधानमंत्री ने फोन पर सिंधू से बात की और उन्हें बधाई दी। पीएमओ ने कहा, ‘‘शानदार खेल का प्रदर्शन पीवी सिंधू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधू से बात की और उन्हें तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।’’ 

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन छठी वरीय सिंधू ने रविवार को चीन की आठवीं वरीय ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में हराकर तोक्यो खेलों की महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता और ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। 

सिंधू ने मुसाहिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट्स प्लाजा में 53 मिनट तक चले कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की दुनिया की नौवें नंबर की बायें हाथ की खिलाड़ी बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से शिकस्त दी। सिंधू को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग के खिलाफ 18-21, 12-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। 

राष्ट्रपति ने भी दी बधाई

राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "पीवी सिंधु दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। उन्होंने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता का एक नया पैमाना स्थापित किया है। भारत को गौरवान्वित करने के लिए उन्हें मेरी हार्दिक बधाई।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement