Saturday, April 20, 2024
Advertisement

CAA ने दुनिया को पाक में धार्मिक प्रताड़ना की हकीकत दिखाई, पीएम मोदी ने कहा

स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलूर मठ से युवाओं को संबोधित किया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 12, 2020 13:56 IST

कोलकाता: स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलूर मठ से युवाओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 21वीं सदी में युवाओं के योगदान की चर्चा करने के साथ-साथ CAA की भी बात की। उन्होंने कहा कि CAA पर कुछ लोगों ने राजनीतिक कारणों से अफवाहें फैलाईं और कुछ लोग उन अफवाहों का शिकार हो गए। पीएम मोदी ने कहा कि CAA सिर्फ नागरिकता देने का कानून है, किसी की नागरिकता लेने का नहीं। इसके अलावा भी पीएम मोदी ने बहुत कुछ कहा, जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।

Latest India News

PM Modi at Belur Math

Auto Refresh
Refresh
  • 1:18 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दिल्ली में धूप खिली, लोगों को ठंड से राहत

    दिल्ली में रविवार को सुबह धूप खिली और न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस अवधि के लिए समान्य है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी । मौसम विभाग के अनुसार आसमान में आज दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। सोमवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना है। शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजकर दस मिनट पर 327 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

  • 12:20 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जैसे ही पश्चिम बंगाल राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना, पीएम किसान सम्मान निधि के लिए स्वीकृति देगी, यहां के लोगों को इन योजनाओं का भी लाभ मिलने लगेगा: पीएम नरेंद्र मोदी

  • 12:17 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पश्चिम बंगाल के विकास के लिए केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है। विशेष तौर पर गरीबों, दलितों, वंचितों, शोषितों और पिछड़ों के विकास के लिए समर्पित भाव से प्रयास किए जा रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 12:16 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इस वर्ष हल्दिया में मल्टीमॉडल टर्मिनल और फरक्का में नेविगेशनल लॉक को तैयार करने का प्रयास है। साल 2021 तक गंगा में बड़े जहाज़ भी चल सकें, इसके लिए भी ज़रूरी गहराई बनाने का काम प्रगति पर है। नदी जलमार्ग की सुविधाओं के बनने से कोलकाता पोर्ट पूर्वी भारत के औद्योगिक सेंटर्स से तो जुड़ा ही है, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और म्यांमार जैसे देशों के लिए व्यापार और आसान हुआ है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 12:16 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इस योजना के तहत करीब 6 लाख करोड़ रुपए से अधिक के पौने 6 सौ प्रोजेक्ट्स की पहचान की जा चुकी है। इनमें से 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक के 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और लगभग सवा सौ पूरे भी हो चुके हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 12:16 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गुजरात के लोथल पोर्ट से लेकर कोलकाता पोर्ट तक देखें, तो भारत की लंबी कोस्ट लाइन से पूरी दुनिया में व्यापार-कारोबार होता था और सभ्यता, संस्कृति का प्रसार भी होता था। हमारी सरकार ये मानती है कि हमारे कोस्ट्स, विकास के गेटवेज हैं। इसलिए सरकार ने कोस्ट्स पर कनेक्टिविटी और वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए सागरमाला कार्यक्रम शुरू किया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 12:15 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज के इस अवसर पर, मैं बाबा साहेब आंबेडकर को भी याद करता हूं, उन्हें नमन करता हूं। डॉक्टर मुखर्जी और बाबा साहेब, दोनों ने स्वतंत्रता के बाद के भारत के लिए नई नीतियां दी थीं, नया विजन दिया था। लेकिन ये देश का दुर्भाग्य रहा कि डॉक्टर मुखर्जी और बाबा साहेब के सरकार से हटने के बाद उनके सुझावों पर वैसा अमल नहीं किया गया, जैसा किया जाना चाहिए था: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 12:14 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बंगाल के सपूत, डॉक्टर मुखर्जी ने देश में औद्योगीकरण की नींव रखी थी। चितरंजन लोकोमोटिव फैक्ट्री, हिन्दुस्तान एयरक्राफ्ट फैक्ट्री, सिंदरी फर्टिलाइज़र कारखाना और दामोदर वैली कॉर्पोरेशन, ऐसे अनेक बड़ी परियोजनाओं के विकास में डॉक्टर मुखर्जी का बहुत योगदान रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 12:14 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पश्चिम बंगाल की, देश की इसी भावना को नमन करते हुए मैं कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम, भारत के औद्योगीकरण के प्रणेता, बंगाल के विकास का सपना लेकर जीने वाले और एक देश, एक विधान के लिए बलिदान देने वाले डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर करने की घोषणा करता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 12:14 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी ने कहा, 'कोलकाता का ये पोर्ट एक प्रकार से भारत की औद्योगिक, आध्यात्मिक और आत्मनिर्भरता की आकांक्षा का प्रतीक है। ऐसे में जब ये पोर्ट डेढ़ सौवें साल में प्रवेश कर रहा है, तब इसको न्यू इंडिया के निर्माण का भी एक प्रतीक बनाना आवश्यक है।'

  • 12:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कोलकाता पोर्ट सिर्फ जहाजों के आने-जाने का स्थान नहीं है, ये एक पूरे इतिहास को अपने आप में समेटे हुए है। इस पोर्ट ने भारत को विदेशी राज से स्वराज पाते देखा है। सत्याग्रह से लेकर स्वच्छाग्रह तक इस पोर्ट ने देश को बदलते हुए देखा है: कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 12:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज का ये दिन कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के लिए, इससे जुड़े लोगों के लिए, यहां काम कर चुके साथियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है। भारत में पोर्ट डिवेलपमेंट को नई ऊर्जा देने का इससे बड़ा कोई अवसर नहीं हो सकता: कोलकाता में पीएम नरेंद्र मोदी

  • 12:12 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी ने कोलकाता पोर्ट का नाम बदलकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर किया।

  • 12:12 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी लोगों को संबोधित कर रहे हैं।

  • 9:53 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पाकिस्तान में दूसरे धर्मों पर हो रहे अत्याचार को लेकर दुनियाभर में हमारे युवा ही आवाज उठा रहे हैं। CAA ना लाते और ये विवाद ना होता तो ये पता ही नहीं चलता कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ क्या-क्या जुल्म हुए। अब पाकिस्तान को भी जवाब देना पड़ेगा कि 70 साल तक वहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार क्यों किए गए: पीएम मोदी

  • 9:51 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    ये नागरिकता देने का कानून है किसी की नागरिकता लेने का नहीं। कुछ लोग अपने राजनीतिक कारणों से CAA पर लगातार भ्रम फैला रहे हैं: पीएम मोदी

  • 9:50 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    CAA को लेकर अफवाहें फैलाई गईं और कुछ लोग उनका शिकार हो हए। उन्हें समझाना हमारी जिम्मेदारी है: पीएम मोदी

  • 9:41 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    युवा सोच ही है जो समस्या को टालता नहीं है। चुनौती को भी चुनौती देता है। इसी सोच पर केंद्रीय सरकार भी आगे बढ़ रही है: पीएम मोदी

  • 9:41 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    युवा जोश, युवा ऊर्जा ही, 21वीं सदी के इस दौर में भारत को बदलने का आधार है। एक तरह से 2020, जनवरी का ये महीना, नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ शुरू होता है लेकिन यह भी याद रखें कि ये एक नए दशक की शुरुआत है। इसमें हमें नए संकल्प के साथ भी जुड़ने के बारे में याद रखना चाहिए: पीएम मोदी

  • 9:39 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    आज भी देश का युवा विवेकानंद के संकल्प का हिस्सा है। देश के युवाओं ने कमान संभाली और अब उसका असर दिख रहा है। चार-पांस साल पहले लोगों को ये भी लगता था कि भारत में डिजिटल लेने-देने इतने बड़े स्तर पर हो सकता है क्या? लेकिन, आज हो रहा है : पीएम मोदी

  • 9:37 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    गरीबों की सेवा ही विवेकानंद के जीवन का आदि और अंत था: पीएम मोदी 

  • 9:34 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    स्वामी विवेकानंद के विचार, वाणी बेलूर खींच लाते हैं। स्वामी विवेकानंद का होना जीवनशैली का नामरूप है: पीएम मोदी

  • 9:27 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    बेलूर मठ आना तीर्थ यात्रा की तरह है लेकिन मेरे लिए तो बेलूर मठ आना घर आने जैसा ही है: पीएम मोदी

  • 9:26 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी का संबोधन शुरू

  • 9:25 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेलूर मठ में सुबह की प्रार्थना में शामिल हुए

  • 9:24 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलूर मठ में संतों और साधकों से मुलाकात की।

  • 9:23 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
  • 9:23 AM (IST) Posted by Lakshya Rana
  • 9:20 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    कुछ ही देर में पीएम मोदी का संबोधन शुरू होने वाला है।

  • 9:20 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    आज स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के इस मौके पर पीएम मोदी बेलूर मठ से ही युवाओं को संदेश देंगे।

  • 9:19 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी दो दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं। वह शनिवार को कोलकाता पहुंचे थे। उनका पहले कोलकाता स्थित राजभवन में रुकने का कार्यक्रम था लेकिन फिर कार्यक्रम में बदलाव किया और वह शनिवार को बेलूर मठ में ही रुके।

  • 9:18 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    आज सुबह पीएम मोदी ने बेलूर मठ में संतों और युवाओं ने बातचीत की।

  • 9:18 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलूर मठ में स्वामी रामकृष्ण परमहंस श्रद्धांजलि दी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement