Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारी बारिश की वजह से कई रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, 6 ट्रेनें रद्द; 9 का रूट डायवर्ट

भारी बारिश की वजह से कई रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, 6 ट्रेनें रद्द; 9 का रूट डायवर्ट

भारी बारिश की वजह से दक्षिण मध्य रेलवे के कई पटरियों पर जलभराव हो गया है। वहीं जलभराव की स्थिति को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने 6 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जबकि 9 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Sep 01, 2024 10:38 IST, Updated : Sep 01, 2024 10:53 IST
भारी बारिश की वजह से 6 ट्रेनें रद्द।- India TV Hindi
Image Source : PTI भारी बारिश की वजह से 6 ट्रेनें रद्द।

नई दिल्ली: देश भर के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है। वहीं बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच कई रेलवे ट्रैक्स पर जलभराव की स्थिति भी देखी गई है। जलभराव की वजह से दक्षिण मध्य रेलवे ने एक सितंबर के लिए 6 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा 9 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं बारिश की वजह से फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है। दक्षिण मध्य रेलवे ने ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी आज सुबह दी है। 

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

दक्षिण भारत के राज्यों में हो रही लगातार बारिश की वजह से 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें विजयवाड़ा-सिकंदराबाद (12713), सिकंदराबाद-विजयवाड़ा (12714), गुंटूर-सिकंदराबाद (17201), सिकंदराबाद-सिरपुर कागजनगर (17233), सिकंदराबाद-गुंटूर (12706) और गुंटूर-सिकंदराबाद (12705) शामिल हैं। इन सभी छह ट्रेनों को आज एक सितंबर के लिए रद्द कर दिया गया है। 

अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

दक्षिण मध्य रेलवे ने अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इसमें विजयवाड़ा के लिए 756305697, राजमुंदरी के लिए 0883-2420541, ओंगोल के लिए 7815909489, तेनाली के लिए 08644-227600, नेल्लोर के लिए 7815909469, गुडूर के लिए 08624-250795, गुड़ीवाड़ा के लिए 7815909462, भीमावरम टाउन के लिए 7815909402, तुनि के लिए 7815909479, गुंटूर के लिए 9701379072, नरसराओपेट के लिए 9701379978, नादिकुडे के लिए 9701379968, नलगोंडा के लिए 9701379966, मिर्यालागुदा के लिए 8501978404, नांदयाल के लिए 9440289105, डोनाकोंडा के लिए 7093745898, हैदराबाद के लिए 9676904334, सिकंदराबाद के लिए 040-27786140 और 040-27786170, काजीपेट के लिए 0870-2576430, खम्मम के लिए 08742224541 और 7815955306, वारंगल के लिए 9063328082 पर कॉल करके जानकारी ली जा सकती है। 

यह भी पढ़ें- 

ट्रैफिक पुलिस का नया कारनामा! कार चालक का 'हेलमेट के लिए' काटा चालान, चेक किया तो हिल गया दिमाग

LPG Price Hike: देशभर में आज से बढ़े कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम, जानें नई कीमत

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement